
Lucknow spa raid: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर में जब पुलिस ने रेड मारी, तो वहां का नजारा देखकर अफसर भी हैरान रह गए। स्पा में मौजूद 6 थाईलैंड की महिलाएं न केवल बिना वीजा के काम कर रही थीं, बल्कि बिना किसी वैध किराए के दस्तावेज के वहीं रह भी रही थीं।
पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी कि लूलू मॉल के पीछे एक स्पा सेंटर में कुछ विदेशी महिलाएं अवैध रूप से काम कर रही हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा, तो वहां थाईलैंड की छह महिलाएं मिलीं, जिनके पास न वर्क वीजा था और न ही एम्प्लॉयमेंट परमिट।
FIR के अनुसार, इस स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह है, जो कि वाराणसी की रहने वाली है। वह कभी-कभी लखनऊ आती है और अधिकतर समय स्पा की देखरेख थाईलैंड की एक युवती करती है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि सभी 6 महिलाएं बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन लखनऊ में पहुंचने के बाद वे इस स्पा सेंटर में अवैध रूप से काम करने लगीं।
पुलिस ने इस मामले में स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही विदेशी अधिनियम के तहत भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP में अजब प्रेम की गजब कहानी: हेड कांस्टेबल से चोरी-छिपे कर ली शादी, पहली पत्नी बोली- मुझे मार डालेंगे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।