UP में अजब प्रेम की गजब कहानी: हेड कांस्टेबल से चोरी-छिपे कर ली शादी, पहली पत्नी बोली- मुझे मार डालेंगे

Published : Apr 21, 2025, 10:32 AM IST
shadi

सार

UP constable love affair case: हापुड़ में एक शादीशुदा युवक ने महिला हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी रचा ली, जिससे उसकी पहली पत्नी को धोखे और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। यह घटना रिश्तों की नाज़ुकता पर सवाल उठाती है।

UP Crime News: एक तरफ़ सात फेरे, दूसरी तरफ़ वर्दी में छुपी मोहब्बत! उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आई इस खबर ने सबको चौंका दिया है, जहाँ एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना महिला हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी रचा ली। पहले प्यार, फिर धोखा, और अब जान से मारने की धमकी — इस पूरी घटना ने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पति ने रचाई गुपचुप शादी, पहली पत्नी को बना दिया बेबस तमाशबीन

हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र की रहने वाली नेहा ने अपने पति नवीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा का कहना है कि उसकी शादी 16 फरवरी को गजालपुर निवासी नवीन से हुई थी। लेकिन शादी के महज़ तीन दिन बाद ही उसे अपने पति और एक महिला हेड कांस्टेबल के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिल गई।

तीन दिन में टूटा शादी का भरोसा, पति ने करवाया दूसरी महिला के पैर छूने का अपमान

नेहा का आरोप है कि उसका पति उसे हेड कांस्टेबल के मकान पर ले गया और जबरन उससे महिला के पैर छुवाए। इतना ही नहीं, उसने कह दिया कि वह नेहा को गांव में और कांस्टेबल को मेरठ में रखेगा। कुछ ही दिन बाद मार्च में, बिना तलाक दिए उसने महिला कांस्टेबल से शादी कर ली।

16 अप्रैल की रात, जब बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा ‘बेवफा’ जोड़ा

नेहा ने बताया कि 16 अप्रैल की रात वह मोहल्ला साकेत कॉलोनी पहुंची, जहां उसने अपने पति और महिला कांस्टेबल को एक साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया।

बिना तलाक दूसरी शादी, अब धमकी और डर का साया

नेहा का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे मामले में पीड़िता ने साक्ष्य के तौर पर तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं। इस मामले में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 160 की रफ्तार, फाइव स्टार सुविधा, आ रही है वंदे भारत Sleeper ट्रेन, रूट में हैं ये यूपी शहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर