
BrahMos missile Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रविवार को इतिहास रचते हुए भारत की रक्षा ताकत का नया केंद्र बन गया। जिस ज़मीन ने देश को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री दिए, अब वहां से ब्रह्मोस जैसी दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण होगा। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर रविवार को इस प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन हुआ।
इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से दिल्ली से जुड़कर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ परियोजना का शुभारंभ किया। इस पहल ने न केवल आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल दिया है, बल्कि पाकिस्तान जैसे शत्रु देशों के खिलाफ भारत की सामरिक शक्ति को भी और धार दी है।
इस समारोह में ब्रह्मोस यूनिट के साथ-साथ सुपर एलॉय मटेरियल्स प्लांट (S.M.T.C) का भी उद्घाटन हुआ। यह प्लांट ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल बनाएगा, जिनका इस्तेमाल चंद्रयान मिशन और फाइटर जेट्स में किया जाएगा। वहीं, ब्रह्मोस की इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी भी शुरू की गई, जो मिसाइल परीक्षण में अहम भूमिका निभाएगी।
राजनाथ सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने लखनऊ के लिए एक सपना देखा था कि यह शहर भी देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाए। आज वह सपना पूरा हुआ। ब्रह्मोस यूनिट सिर्फ एक फैक्ट्री नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा का गढ़ बनेगी।”
रक्षा मंत्री ने याद दिलाया कि आज ही के दिन, 11 मई 1998 को भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी। ठीक उसी दिन लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट की शुरुआत होना, एक ऐतिहासिक संयोग और संदेश दोनों है।
रक्षा मंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरहद के पार भी कार्रवाई करता है। “ये नया भारत है, जो ना सिर्फ गोली खाता है, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है।”
यह भी पढ़ें: अब UP से चलेगी BrahMos! जानिए भारत की नई 'सुपर वेपन फैक्ट्री' के बारे में सबकुछ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।