वीडियो गेम नहीं, लखनऊ की सड़कों पर लाइव 'क्रैश', महिला चला रही थी मौत की गाड़ी

Published : Jun 04, 2025, 02:13 PM IST
lucknow brezza car accident tanu gupta kgmu contractor boy injured madyaganj

सार

road accident in Lucknow: लखनऊ में मंगलवार को बेकाबू ब्रेजा ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक संविदा कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। महिला चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Lucknow Brezza car accident: लखनऊ की भीड़भाड़ वाली सड़क पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार में दौड़ती एक ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया, जिससे एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई और एक मासूम बच्चा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। हादसे के पीछे की कहानी उतनी ही हैरान करने वाली है जितनी दर्दनाक।

कैफे, पोल और जिंदगियों से टकराई बेकाबू ब्रेजा

घटना मदेयगंज इलाके की है, जहां शिया पीजी कॉलेज के सामने मंगलवार को एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। कार की टक्कर से बाइक, स्कूटी, साइकिल, कैफे का काउंटर और एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार एक बिजली के खंभे से जा टकराई।

कार चला रही थी रियल एस्टेट कारोबारी महिला

पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त कार एक महिला चला रही थी, जिसकी पहचान तनु गुप्ता (35) के रूप में हुई है। वह लखनऊ के सआदतगंज की रहने वाली है और रियल एस्टेट का कारोबार करती है। हादसे के वक्त तनु गुप्ता डालीगंज क्रॉसिंग की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बेकाबू होकर तेज़ी से आई और लोगों को रौंदते हुए खंभे से जा भिड़ी।

संविदा कर्मी की मौके पर मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

इस दर्दनाक हादसे में KGMU के संविदा कर्मी रवींद्र पांडेय (45) की इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। वह खदरा इलाके के रहने वाले थे और साइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे। रवींद्र अपने पीछे पत्नी सरोज, बेटा कृष्णा और बेटी अन्या को छोड़ गए हैं। भाई सुनील पांडेय ने बताया कि हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

मासूम बच्चा और महिला की हालत गंभीर

हादसे में घायल बच्चा दक्ष सोनकर (10) लखनऊ के सीतापुर रोड का निवासी है। उसके सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एक अज्ञात महिला, जो भीख मांगती थी, वह भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है।

3 मिनट में तबाही, चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर

प्रत्यक्षदर्शी मुजाहिद ने बताया, “मैं साइकिल से जा रहा था कि तभी एक ब्रेजा बहुत तेज रफ्तार में आती दिखी। कुछ ही पलों में जोरदार आवाज आई और देखा कि लोग घायल पड़े हैं। एक शख्स की हालत देखकर लगा कि उसकी जान जा चुकी है।”

महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच जारी

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने महिला चालक को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और महिला से पूछताछ जारी है। कार पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें: राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पर उठा विवाद, शंकराचार्य बोले- “एक मंदिर में दो बार प्राण प्रतिष्ठा कैसे?”

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ