
Leopard In Lucknow Wedding : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक तेंदुआ मैरिज लॉन में घुस आया। बुधवार रात बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में शादी चल रही थी, तभी वहां जंगली जानवर तेंदुआ के आने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति घबराकर छत से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तेंदुए ने वन दरोगा मुकद्दर अली समेत कई वन अधिकारियों पर हमला कर दिया। और तेंदुआ लॉन के भीतर ही काफी देर तक छिपा रहा और वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने में जुटी रही।
बुधवार रात अक्षय कुमार और ज्योति की शादी का कार्यक्रम बुद्धेश्वर के एमएम मैरिज लॉन में चल रहा था। इसी बीच रात करीब 10:30 बजे दीपक नाम का व्यक्ति लॉन की दूसरी मंजिल पर गया, जहां उसने अचानक तेंदुए को देख लिया। डर के मारे उसने नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : पत्नी के कमरे में लगाया SPY CAMERA, रिकॉर्ड करता था Unnatural Sex, फिर…
तेंदुए के मौजूद होने की खबर फैलते ही समारोह में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, जबकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिए कमरों में बंद कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी में मौजूद हरसेवक प्रसाद द्विवेदी और लॉन के मालिक रहमान ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी।
मौके पर मलिहाबाद रेंज के वन दरोगा मुकद्दर अली अपनी टीम के साथ पहुंचे। वे लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को पकड़ने गए, लेकिन जैसे ही वे ऊपर पहुंचे, तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि मुकद्दर अली और उनके साथी सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए।
इसके बाद अन्य वनकर्मियों ने बचाव के लिए हवाई फायरिंग की, जिससे तेंदुआ वहां से भागकर लॉन के किसी कोने में छिप गया। फिलहाल, डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है।
शादी समारोह में वीडियोग्राफी हो रही थी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग वहां लगे स्क्रीन पर चलाई जा रही थी। जैसे ही स्क्रीन पर अचानक तेंदुआ दिखा, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। यह नजारा देख समारोह में मौजूद मेहमानों की हालत खराब हो गई।
जिस एमएम मैरिज लॉन में यह घटना हुई, वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है। इस इलाके में 68 दिनों से एक बाघ का आतंक बना हुआ है। लोगों को पहले लगा कि शादी में बाघ ही घुस आया है, लेकिन बाद में वन अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह तेंदुआ है। हालांकि, अब रहमान खेड़ा इलाके में बाघ और तेंदुए दोनों का खौफ बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : शादी में घुसे तेंदुए को अखिलेश ने क्यों बताया- ओवरसाइज बिल्ला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।