
लखनऊ में गिरी बिल्डिंग। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार (7 सितंबर) को शहीद पथ पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक 3 मंजिला बिल्डिंग धड़ाम से गिर गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इनमे NDRF और SDRF की टीमें मौजूद थी। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 22 से अधिक घायल हैं। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से पुरानी बिल्डिंग गिर गई थी। इमारत के अंदर दवाइयों का काम किया जाता है। हादसे के वक्त भी कई लोग अंदर मौजूद थे। हालांकि, बचाव दल के लोगों ने तुरंत पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य करने का निर्देश जारी किया है।
लखनऊ हादसे से जुड़ा वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक जो इमारत गिरी है उसका नाम हरमिलाप टावर है, जिसका आधा हिस्सा टूट गया है। हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कैसे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुरक्षा दल लगातार अपना काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसा: जिंदगी भर स्कूल का गेट करेगा इंतजार, पढ़ें 2 बच्चों की अधूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।