लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही: मलबे में दबने से 8 लोगों की मौत, 30 बचाए गए

लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित एक 3 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए। राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

लखनऊ में गिरी बिल्डिंग। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार  (7 सितंबर)  को शहीद पथ पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक 3 मंजिला बिल्डिंग धड़ाम से गिर गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इनमे NDRF और SDRF की टीमें मौजूद थी। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 22 से अधिक घायल हैं। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से पुरानी बिल्डिंग गिर गई थी। इमारत के अंदर दवाइयों का काम किया जाता है। हादसे के वक्त भी कई लोग अंदर मौजूद थे। हालांकि, बचाव दल के लोगों ने तुरंत पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें एंबुलेंस की मदद से  हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य करने का निर्देश जारी किया है।

Latest Videos

लखनऊ हादसे से जुड़ा वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक जो इमारत गिरी है उसका नाम हरमिलाप टावर है, जिसका आधा हिस्सा टूट गया है। हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कैसे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुरक्षा दल लगातार अपना काम कर रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: हाथरस हादसा: जिंदगी भर स्कूल का गेट करेगा इंतजार, पढ़ें 2 बच्चों की अधूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल