रेलवे स्टेशन के सामने चलता था धंधा, नौकरी के झांसे में जिस्म बेच रही थी लड़कियां

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो युवतियों को मुक्त कराया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

subodh kumar | Published : Sep 7, 2024 11:42 AM IST / Updated: Sep 07 2024, 05:41 PM IST

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो युवतियों को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया है। यहां एक आरोपी ने देह व्यापार की मंडी सजा रखी थी। वह खूबसूरत लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे जबरन धंधा करवाता था, शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

सांई गेस्ट हाउस पर मारा छापा

Latest Videos

जानकारी के अनुसार-मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार रात को पुलिस ने सांई गेस्ट हाउस में छापा मारकर गेस्ट हाउस संचालक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया, जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिन दो लड़कियों से जबरन धंधा करवाते थे, उन्हें मुक्त करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

वॉट्सअप पर फोटो शेयर कर सौदा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खूबसूरत लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर गेस्ट हाउस में रखता था, जिसके बाद उनके फोटो ग्राहाकों को वॉट्सअप कर उनके दाम बताता था, शुरुआत में उनका अच्छा पैसा मिलता था, लेकिन बाद में एक-एक ग्राहक से 1000 से 2000 रुपए तक लेता था। वह अधिकतर ऐसी लड़कियों की तलाश में रहता था,जिन्हें पैसों की बहुत जरुरत होती है और पैसों के लिए वे प्रेशर करने पर वह काम भी करने को तैयार हो जाती हैं।

एनजीओ और सोशल वर्कर का रहा सहयोग

देह व्यापार का खुलासा करने में प्रयागराज के एनजीओ ऑफिसर रेमिन जॉन और सोशल वर्कर कुंजा कुमारी काफी सहयोह रहा, उन्होंने मुरादाबाद पहुंचकर पुलिस से संपर्क कर कोतवाली क्षेत्र में लड़कियों को देह व्यापार से मुक्त कराया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कोतवाली सीओ सुनीता दहिया और एएचटीयू प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 15 सदस्यों की टीम का गठन किया गया। जिन्होंने देर रात रेलवे स्टेशन के सामने सांई गेस्ट हाऊस में दबिश दी। मौके पर बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मिटरौली निवासी रजत जो कि गेस्ट हाउस को संचालन करता है और पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अहमदनगर निवासी जाने आलम ग्राहक को गिरफ्तार किया। इसी के साथ दो युवतियों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। वहीं गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद बेवफाई कर गई बीवी, कोर्ट ने दिया एकतरफा तलाक

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News