21 साल का युवक और 15 साल की प्रेमिका, लखनऊ में कार के अंदर मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Published : Oct 14, 2025, 12:32 PM IST
lucknow couple suicide inside car gosainjanj news

सार

Lucknow Couple Suicide : लखनऊ में दर्दनाक हादसा, 21 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने कार के अंदर जहर खाकर की आत्महत्या। सुभाष रावत और उसकी प्रेमिका के इस कदम से परिवारों में मचा कोहराम। पुलिस जांच में जुटी। 

राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को झकझोर दिया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड पर एक 21 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने कार के अंदर ही जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लंबे समय से थे प्रेम संबंध, परिजन थे खिलाफ

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक सुभाष रावत (21 वर्ष) लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का रहने वाला था और ओला कैब चलाता था। उसकी नाबालिग प्रेमिका आलमबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे से लंबे समय से प्रेम करते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे। इसी तनाव के चलते दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर के सफर में अब नहीं लगेंगे 3 घंटे, सिर्फ 50 मिनट पहुंचा देगी ये ट्रेन!

सुभाष ने भाई को भेजा आखिरी संदेश, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो सुभाष ने अपने भाई को मोबाइल से लोकेशन भेजी और बताया कि उसने और उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है। सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, और क्या किसी ने उन्हें इसके लिए उकसाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: UPKL 2025: अब मैदान में उतरेंगी 10 टीमें, 1.2 करोड़ रुपए की होगी नीलामी

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान