UPKL 2025: अब मैदान में उतरेंगी 10 टीमें, 1.2 करोड़ रुपए की होगी नीलामी

Published : Oct 14, 2025, 11:42 AM IST
up kabaddi league season 2 player auction november 3 noida

सार

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 का प्लेयर ऑक्शन 3 नवंबर को नोएडा में होगा। दो नई टीमें अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स जुड़ेंगी। 25 दिसंबर से शुरू होने वाले सीजन में 10 टीमें और 64 मुकाबले होंगे। नया टैगलाइन “अपना भारत, अपना खेल” जारी।

उत्तर प्रदेश में कबड्डी का रोमांच एक बार फिर लौटने वाला है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) ने घोषणा की है कि सीजन-2 का प्लेयर ऑक्शन 3 नवंबर 2025 को नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इस बार लीग का दायरा और भी बड़ा होने जा रहा है, क्योंकि आठ टीमों से बढ़कर अब कुल 10 टीमें मैदान में उतरेंगी। साथ ही, सीजन-2 का नया टैगलाइन भी जारी किया गया है, “अपना भारत, अपना खेल, खेल रहा है मेरा प्रदेश।”

UPKL के सीजन-2 में शामिल होंगी 10 टीमें

इस बार दो नई फ्रेंचाइजी, अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स लीग में जुड़ेंगी। वहीं, पिछली सीजन की टीमें जैसे लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर फिर से मुकाबले में उतरेंगी। हर टीम को अपने खिलाड़ियों की नीलामी के लिए ₹12 लाख का बजट दिया गया है, जिससे कुल मिलाकर लगभग ₹1.2 करोड़ की बोली लगने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई नेहा सिंह राठौर की याचिका, अब कभी भी हो सकती गिरफ्तारी!

500 खिलाड़ियों का पूल, 4 कैटेगरी में होगी बोली

इस बार लीग के लिए 500 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि पिछले सीजन में 350 खिलाड़ी शामिल थे। खिलाड़ियों को चार श्रेणियों- A, B, C और D - में बांटा गया है। इनकी बेस प्राइस इस प्रकार तय की गई है:

  • कैटेगरी A: ₹1,00,000
  • कैटेगरी B: ₹60,000
  • कैटेगरी C: ₹40,000
  • कैटेगरी D: ₹25,000

हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 3 खिलाड़ी A कैटेगरी से, 4-4 खिलाड़ी B और C से तथा 3 खिलाड़ी D कैटेगरी से लेना अनिवार्य होगा। इससे हर टीम का संतुलन बना रहेगा।

CricBattle बनेगा आधिकारिक ऑक्शन पार्टनर

इस बार की नीलामी में CricBattle कंपनी को ऑफिशियल ऑक्शन पार्टनर बनाया गया है। यह कंपनी तकनीकी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष ऑक्शन सुनिश्चित करेगी। SJ Uplift Kabaddi Pvt. Ltd. के संस्थापक संबव जैन ने कहा -

“यह ऑक्शन हर टीम के लिए निर्णायक क्षण होता है। इस बार 10 टीमों और विस्तृत प्रतिभा पूल के साथ प्रतियोगिता और भी रोमांचक होगी। CricBattle के साथ साझेदारी से नीलामी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बनेगी।”

वहीं CricBattle के संस्थापक राकेश देसाई ने कहा -

“हम UPKL के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमारी क्रिकेट से परे पहुंच को बढ़ाती है और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों में तकनीक आधारित बदलाव का हिस्सा बनाती है।”

25 दिसंबर से शुरू होगा सीजन-2, नोएडा में होंगे 64 मुकाबले

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 से होगी। इस दौरान लगभग 64 मुकाबले खेले जाएंगे। नीलामी में सभी टीम मालिक, प्रतिनिधि और लीग अधिकारी मौजूद रहेंगे। UPKL का उद्देश्य है कि कबड्डी जैसे देशज खेल को आधुनिक लीग संरचना के माध्यम से पेशेवर और लोकप्रिय बनाया जाए।

UPKL का मिशन: “अपना भारत, अपना खेल- खेल रहा है मेरा प्रदेश”

नई टैगलाइन के साथ लीग का मकसद है कि कबड्डी को केवल खेल नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान और गर्व का प्रतीक बनाया जाए। यह पहल न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश में खेलों की संस्कृति को भी नई दिशा देगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर के सफर में अब नहीं लगेंगे 3 घंटे, सिर्फ 50 मिनट पहुंचा देगी ये ट्रेन!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?