4 मिनट 24 सेकंड का वो सीसीटीवी फुटेज, जिसने लखनऊ की दरिंदगी की रात से उठाया पर्दा, फिर हुआ एनकाउंटर

Published : Jun 06, 2025, 11:14 AM IST
lucknow crime news alambagh child rape encounter deepak verma up police

सार

Lucknow Encounter: लखनऊ में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसे फेंक देने की घटना ने सबको हिला दिया। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया, लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी हैं।

Lucknow Rape case Encounter: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर अपराध की ऐसी वारदात से कांप उठी, जिसने समाज की संवेदनशीलता पर भी गहरा सवाल खड़ा कर दिया। ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसके बेहोश शरीर को फेंक देने की दरिंदगी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी दीपक वर्मा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन इस घटना ने कई ऐसे पहलुओं को जन्म दे दिया, जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है।

काली रात और टूटता भरोसा: मासूम को सोते वक्त उठा ले गया वहशी

4 जून की रात करीब ढाई बजे, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर एक महिला अपने पति और ढाई साल की बच्ची के साथ सो रही थी। तभी अंधेरे में चुपके से आया दीपक वर्मा नामक युवक बच्ची को उठाकर ले गया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, वह बच्ची को लिफ्ट की दूसरी ओर ले गया और उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। जब मासूम बेहोश हो गई, तो उसे मरा समझकर पास की झाड़ियों में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, CM योगी आदित्यनाथ हुए शामिल, PM नरेंद्र मोदी का ऐसे किया धन्यवाद

CCTV कैमरों ने खोला कड़वा सच, फुटेज ने खोली पुलिस की राह

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई। एक फुटेज में आरोपी बच्ची को उठाकर ले जाते हुए साफ दिखाई दिया। अन्य फुटेज में वह वारदात के बाद भागता हुआ भी नजर आया। यहीं से पुलिस की टीम ने दीपक वर्मा को ट्रेस किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया।

गन्ना संस्थान के पास छिपा था आरोपी, एनकाउंटर में हुई मौत

शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दीपक वर्मा गन्ना संस्थान के पास छिपा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों तरफ से उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पुष्टि की कि दीपक वर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

चार चौकियों के बीच से उठा बच्चा, फिर भी गश्त नदारद?

यह वारदात आलमबाग जैसे व्यस्त इलाके में हुई, जहां 200 मीटर के दायरे में चार पुलिस चौकियां मौजूद हैं:

  • चंदर नगर चौकी – 50 कदम
  • एलडी चौकी – 80 कदम
  • आलमबाग बस अड्डा चौकी – 150 कदम
  • भिलावां चौकी – 100 कदम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागजों में है। इतनी सुरक्षा के बीच ऐसी वारदात होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।

प्रशासन का दावा और मुख्यमंत्री का संज्ञान

लखनऊ पुलिस कमिश्नर का कहना है कि “ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।” बच्ची की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: Bakrid 2025: योगी सरकार का बड़ा आदेश, नहीं होगी ये कुर्बानी, सड़क पर नमाज़ भी बैन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं