यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम हुआ पूरा, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Published : Apr 02, 2023, 05:32 PM IST
UP Board

सार

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक आएगा। इस बार दोनों कक्षाओं में कुल 58,85,745 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द ही आने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक आएगा। दरअसल बोर्ड ने राज्य के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन सिर्फ 14 दिनों में पूरा कर लिया है। इस वजह से अब बोर्ड ने भी रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

पांच अप्रैल के दिन रिजल्ट को लेकर फैली झूठी खबर

वहीं यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने विभिन्न वेबसाइटों पर चल रही बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की खबरों का खंडन किया है। सचिव ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के फर्जी हस्ताक्षर से इस आशय की सूचना प्रकाशित कर दी कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट पांच अप्रैल को आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

कॉपियों को चेक करने पर बनाया नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को 14 दिनों में जांचने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि तय सीमा से एक दिन पहले ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। इसी कारणवश व्यवसायिक विषयों की कॉपियों को चेक करने में और भी देरी होती थी। मगर विगत साल में इन विषयों की कॉपियां निर्धारित समय में ही जांच ली गई। दोनों कक्षाओं को चेकर करने के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल तक समय तय किया गया था। लेकिन यह कार्य परीक्षकों की तत्परता से यह काम एक दिन पहले यानी 31 मार्च तक ही पूरा कर हो गया है।

16 फरवरी से शुरू हो गई थी यूपी बोर्ड की परीक्षा

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हुईं थी और ऐसा पहली बार हुआ है कि सिर्फ 17 दिन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई है। बोर्ड का आखिरी पेपर चार मार्च को लिया गया है। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें से हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन को 89,698 परीक्षक लगाए गए थे और इंटर के लिए 54,235 परीक्षकों ने कॉपियां चेक की है।

2024 चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी, कहा- बीजेपी का होगा सफाया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ