लगातार 4 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया PM मोदी का 30 फीट लंबा स्ट्रिंग पिक्चर, जानें किसने किया कारनामा

गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में बैचलर इन फाइन आर्ट्स (BFA) के 8 छात्रों की एक टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 फीट लंबा स्ट्रिंग चित्र बनाया है।

sourav kumar | Published : Jun 13, 2024 12:42 PM IST

PM Modi 30 feet long string portrait: गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में बैचलर इन फाइन आर्ट्स (BFA) के 8 छात्रों की एक टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 फीट लंबा स्ट्रिंग चित्र बनाया है। अयोध्या रोड पर स्थित गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के प्रिंसिपल संतोष पांडे ने कहा, टीम के सदस्यों द्वारा लगातार 4 दिनों तक चौबीसों घंटे काम करने के बाद पूरा आकार ले सकी।इस कलाकृति को बनाने के लिए लगभग 15 किलोग्राम वजनी और लगभग 45 किलोमीटर की लंबाई वाले काले नायलॉन के धागे का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना चुका है और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एंट्री की प्रतीक्षा कर रहा है।

मुख्य कलाकार देवाशीष मिश्रा ने कहा कि स्ट्रिंग कला धागे/स्ट्रिंग से बनाई जाती है, जिसे नाखून के चारों ओर पिरोया जाता है। इसकी मदद से एक जटिल पैटर्न तैयार होता है। हमने भारत के प्रधान मंत्री के लगातार तीसरी बार शपथ लेने के ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित करने के लिए उनका चित्र बनाने का फैसला किया। हमने इस चित्र को कॉलेज के मैदान में सीढ़ी का इस्तेमाल करके बनाया और यहां तक ​​कि चढ़ने और इसे अंतिम रूप देने के लिए एक क्रेन का भी इस्तेमाल किया। यह बस कलाकृति के प्रति जुनून और प्यार है जिसने हमें यह रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित किया, ”

Latest Videos

मुख्य कलाकार ने कलाकारों को किया धन्यवाद

मुख्य कलाकार देवाशीष मिश्रा ने अपने दोस्तों, अभिषेक महाराणा, आदर्श शांडिल्य, लारैब कमाल खान, अभय वर्मा, सानिध्य गुप्ता, आरुषि अग्रवाल और कृतिका जैन को धन्यवाद देते हुए कहा। धागा कला की नए तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया यह शानदार चित्र हमारे छात्रों की कलात्मक कौशल को प्रदर्शित करता है। यह आर्ट वाकई में अद्भुत है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: 'मोहब्बत की ये क्लिप रोंगटे खड़े कर देगी, एक गलती की और मिली सजा-ए मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP