
UP BULANDSHAHR CRIME: यूपी के बुलंदशहर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला मित्र की हत्या गला रेत कर दी। आरोपी युवक ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के साथ बात कर रही थी, जिसकी वजह से उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी में मर्डर करने के बाद बेहद शान से आरोप की बात कबूल रहा था। उसने वायरल वीडियो में शेखी बघारते हुए कहा कि महिला ने उनकी ढाई साल की कमाई हड़प ली और वह मारे जाने लायक थीं। बता दें कि घटना मंगलवार को बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खिरखानी स्थित कब्रिस्तान में हुई। इस घटना के बारे में जैसे ही आस-पास के लोगों को मालूम चला तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कोई इंसान इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है।
बुलंदशहर के आरोपी युवक के चेहरे पर अपने द्वारा किए गए आरोप का बिल्कुल भी पछतावा नहीं दिख रहा था। उसने कहा कि अगर उसके दोस्तों ने उसे धोखा दिया तो वह उन्हें भी मार डालेगा। वो वीडियो में हंसता हुआ नजर आ रह था और कहा कि वो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त फिल्म खलनायक के कैरेक्टर बल्लू बलराम का बहुत बड़ा फैन है। उसने कहा कि मोहब्बत में धोखा दे दिया, धोखा देने की सजा है मौत है। रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में आरोपी शख्स ने कहा कि उसे प्यार में धोखे का सामना करना पड़ा है। इसकी एकमात्र सजा मौत के अलावा कुछ भी नहीं हो सकती है। इसलिए मैंने अपने प्रेमिका की गर्दन काट डाली। उसने ये सारी बातें मुस्कुराते हुए बोली।
ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के 9 विधायक एक के बाद एक देंगे इस्तीफा, जानिये क्या है वजह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।