उत्तरप्रदेश के 9 विधायक एक के बाद एक देंगे इस्तीफा, जानिये क्या है वजह

Published : Jun 11, 2024, 07:32 PM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 07:50 PM IST
bjp sp

सार

उत्तरप्रदेश के 9 विधायक एक के बाद एक इस्तीफा देने वाले हैं। इन सभी विधायकों पर सबकी नजर टिकी हुई है। कौन कब इस्तीफा देगा। हालांकि इसके बाद उपचुनाव होंगे।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही कई प्रत्याशी सांसद बन गए हैं। इस चुनाव में कई विधायकों ने भी चुनाव लड़ा था। जो अब सांसद बन गए हैं। इसलिए अब उन्हें अपना विधायक वाला पद छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि कोई भी नेता एक से अधिक पद पर नहीं हो सकता है। ऐसे में यूपी से 9 विधानसभा और एक 1 विधान परिषद का सदस्य ​इस्तीफा देगा।

इन पार्टियों के विधायक देंगे इस्तीफा

जो 9 विधायक सांसद बन गए हैं। उसमें से 3 भाजपा और 4 समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वहीं एक एक आरएलडी और निषाद पार्टी के विधायक हैं। इन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद इन विधायकों की सीटों पर फिर से चुनाव यानी उपचुनाव होंगे। जिसमें निश्चित ही पार्टियां दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारेगी। ऐसे में हर किसी की नजर इन सीटों पर है।

6 माह के भीतर होंगे चुनाव

विधायकों द्वारा अपनी विधायकी से इस्तीफा देने के बाद करीब 6 माह के अंदर फिर से उपचुनाव किये जाएंगे। आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। चूंकि वे कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। ऐसे में अब वे केंद्र की राजनीति करेंगे। इसलिए वे करहल से अपनी विधायकी से इस्तीफा देंगे।

इन सीटों से भी देंगे विधायक इस्तीफा

इसी प्रकार फैजाबाद की मिल्कीपुर सभ्ट से विधायक अवधेश प्रसाद भी लोकसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है। अब वे मिल्कीपुर से इस्तीफा देंगे। अंबेडकर नगर की कटहेरी सीट से विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा देंगे। वे लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर रहमान संभल सीट से जीते हैं। वे भी इस्तीफा देंगे।

आरएलडी और निषाद पार्टी एमएलए देंगे इस्तीफा

आरएलडी के मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने भाजपा और आरएलडी के गठबंधन में चुनाव जीता है। निषाद पार्टी के मझवा विधानसभा सीट से विधायक विनोद कुमार बिंद ने भाजपा के टिकट पर भदोही से लोकसभा चुनाव जीता है। वे भी अपने विधायक पद से इस्तीफा देंगे।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल

भाजपा के ये विधायक देंगे इस्तीफा

यूपी की अलीगढ़ खैर विधानसभा सीट से विधायक अनूप वाल्मीकि हाथरस से लोकसभा चुनाव जीते हैं। इसलिये खैर सीट खाली होगी। वहीं गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से विधायक अतुल गर्ग गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। प्रयागराज की फूलपुर सीट से विधायक प्रवीण पटेल उन्होंने फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ