16 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: मूसलाधार बारिश से 19 लोगों की मौत

Published : Sep 13, 2024, 10:34 AM IST
barish up

सार

उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते 19 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, ये मौतें कहीं पर जर्जर मकान गिरने, तो कहीं पर बिजली गिरने के कारण हुई है। बारिश के कारण हुए जल भराव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है। 

16 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है जिससे जन्म जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो चुका है। बारिश के कारण कहीं पर मकान, कहीं पर दीवार तो कहीं पर पेड़ गिरने से लोगों की जाने जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले तीन दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी। यानी 16 सितंबर तक बारिश की संभावना है। 

घर से बाहर नहीं निकलें

अगर आप भी अगले कुछ दिनों में घर से बाहर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी कैंसिल कर दें, क्योंकि यूपी में भारी बारिश का दौर लगातार चल रहा है। जिसके कारण आपको सफर के दौरान भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में प्रेशर बढ़ने से फिर मानसून एक्टिव हो गया है। इस कारण मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में करीब 19 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से मैनपुरी में 5, एटा में 3, फिरोजाबाद में 2 और कंसगंज में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी जगह पर लोगों की मौत होने का कारण कहीं दीवार गिरना, कहीं बिजली गिरना, तो कहीं पेड़ गिरना है। वृंदावन और अलीगढ़ में भी बारिश के कारण करीब 5 लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें : 13 जिलों में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट स्कूलों की छुट्टी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक