रात साथ गुजारी, सुबह मौत! लखनऊ होटल में व्यापारी की मिली न्यूड बॉडी, GF फ़रार

Published : Jan 22, 2025, 10:28 PM IST
lucknow hotel businessman death woman friend missing police investigation

सार

लखनऊ के एक होटल में राजस्थान के दवा व्यापारी का शव बाथरूम में मिला। महिला मित्र के साथ ठहरे व्यापारी की मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। महिला मित्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरन होटल में राजस्थान के जालौर निवासी दवा व्यापारी निलेश भंडारी (38) का शव बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निलेश ने होटल में अपनी महिला मित्र को पत्नी के आधार कार्ड से अपनी पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। सोमवार दोपहर जब होटल स्टाफ ने उनका शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान उनकी महिला मित्र होटल से फरार हो चुकी थी.

बाथरूम में बिना कपड़ों के मिला शव

पुलिस के मुताबिक, निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था। उनके साथ एक महिला भी थी, जिसकी पहचान उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल के रूप में कराई थी। हालांकि, पानी की समस्या के कारण होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 208 दिया। सोमवार दोपहर करीब 2:20 बजे होटल के दूसरे माले से महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी। जब होटल स्टाफ वहां पहुंचा, तो उन्होंने निलेश को बेसुध हालत में बाथरूम में पड़ा पाया, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : छत पर नहा रही थी दोस्त की पत्नी, बनाया वीडियो,फिर... ब्लैकमेल कर सारी हदें पार

महिला मित्र मौके से भागी

होटल स्टाफ के मुताबिक, महिला मित्र ने जब निलेश को बेसुध देखा, तो उसने शोर मचाया। लेकिन जैसे ही होटल कर्मचारी वहां पहुंचे, वह अपना पर्स और एक डायरी लेकर भाग गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निलेश की असली पत्नी डिंपल बेंगलुरु में रहती हैं।

घटना की टाइमलाइन

  • 18 जनवरी, 3:50 PM: निलेश होटल के कमरा नंबर 205 में ठहरे।
  • 19 जनवरी: पानी की समस्या के चलते उन्हें कमरा नंबर 208 में शिफ्ट किया गया।
  • 20 जनवरी, 10:20 AM: विभूतिखंड स्थित एक होटल में खाना खाने गए।
  • 20 जनवरी, 1:30 PM: होटल लौटे।
  • 20 जनवरी, 2:20 PM: होटल की दूसरी मंजिल से महिला की चीखने की आवाज सुनी गई।
  • 20 जनवरी, 2:38 PM: 108 एंबुलेंस से व्यापारी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

महिला मित्र की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब निलेश की पत्नी डिंपल से संपर्क किया, तो पता चला कि वह बेंगलुरु में हैं और लखनऊ नहीं आई थीं। इसके बाद होटल में मिले आधार कार्ड की तस्वीर परिवार को भेजी गई। फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच अधिकारी भरत पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन