यह लखनऊ की सबसे बड़ी आवासीय योजना है! जानिए सीएम योगी की नई योजना से कैसे होगा आपका सपना पूरा!

Published : Apr 04, 2025, 07:42 PM IST
lucknow housing scheme anant nagar registration cm yogi lda new scheme

सार

Lucknow Anant Nagar scheme : सीएम योगी ने लखनऊ में अनंत नगर आवासीय योजना शुरू की। 800 एकड़ में 7 हजार करोड़ की लागत से आवास बनेंगे। हाईराइज अपार्टमेंट्स और प्लॉट्स मिलेंगे, साथ ही एजुकेशन हब भी!

Lucknow housing scheme: वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना के पंजीकरण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “अच्छी आवासीय सुविधा देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है।” 20 साल बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस तरह की आवासीय योजना का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम है।

7 हजार करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगी अनंत नगर योजना

सीएम योगी ने बताया कि इस वासंतीय आवासीय योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 800 एकड़ क्षेत्र में करीब 7,000 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय सुविधाओं का निर्माण किया है। इसमें हाईराइज अपार्टमेंट्स और प्लॉट्स दोनों ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही 100 एकड़ में एक एजुकेशन हब बनाने की योजना भी है, जिसमें तकनीकी शिक्षा से लेकर चिकित्सा शिक्षा तक की सुविधा दी जाएगी।

उच्चतम तकनीक से समयसीमा में बनेगा आवास

सीएम योगी ने इस योजना में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने की बात की और कहा कि अब कुछ ही महीनों में एक बिल्डिंग का स्ट्रक्चर खड़ा किया जा सकता है, जो पहले 5-10 सालों में संभव नहीं था। उन्होंने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि कोविड काल में भी अत्याधुनिक तकनीक से काम बढ़ाया गया था, और उसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल अनंत नगर योजना में भी किया जाएगा।

योजना में प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन तक, सब सुविधाएं एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में दी जाएंगी। यह लोगों के जीवन को और भी आसान बनाएगा। सीएम योगी ने इस योजना को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी की ओर एक सार्थक कदम बताते हुए कहा कि यह योजना लखनऊवासियों को न केवल अच्छे आवास, बल्कि एक हरा-भरा आध्यात्मिक वातावरण भी प्रदान करेगी।

योजना के प्रमुख पहलू

  1. कुल क्षेत्रफल: 800 एकड़
  2. आवास उपलब्धता: 1.5 लाख लोग
  3. फ्लैट्स और प्लॉट्स: 10,000 फ्लैट्स और 60 प्लॉट्स
  4. ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी: 5,000 भवन, 25,000 लोग लाभान्वित
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना: 3,000 आवास
  6. एडुटेक सिटी: 100 एकड़ में शैक्षिक हब का निर्माण
  7. पार्क: 130 एकड़ भूमि पर पार्क का विकास

योजना को लेकर सीएम योगी का विश्वास

मुख्यमंत्री ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना को शीघ्र और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए, ताकि हर जरूरतमंद को समय सीमा के भीतर आवासीय सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि अनंत नगर आवासीय योजना लखनऊवासियों के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग: सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (आवास) पी गुरू प्रसाद, और लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ

सीएम योगी ने इस योजना के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी शुभारंभ किया, और लखनऊवासियों से आग्रह किया कि वे इसका लाभ उठाएं और अपने जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाएं।

यह भी पढ़ें: डुबकी नहीं लगाई तो क्या हुआ? अब विदेशियों को बोतल में मिल रहा महाकुंभ का गंगा जल!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक