साली के साथ रात बिताने के लिए पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा काम कि...

Published : May 09, 2025, 11:49 PM IST
lucknow husband kills wife affair sister in law tantrik murder case mohanlalganj

सार

Jila Sali News: लखनऊ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वजह बताई जा रही है चचेरी साली से अवैध संबंध बनाने की इच्छा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

illicit relationship with cousin-in-law: रिश्तों की गरिमा जब वासना के आगे झुक जाए, तो उसका अंजाम अक्सर खौफनाक होता है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अपनी चचेरी साली के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था।

पुलिस के अनुसार, मृतका सविता अपने पति संजय के साथ मोहद्दीनपुर गांव में रहती थी। सोमवार शाम पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे जब एक महिला का शव बरामद हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया। जांच शुरू हुई तो जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि सविता के पति संजय ने ही की है।

वासना में अंधे पति ने बनाया था खौफनाक प्लान

पूछताछ में संजय ने बताया कि वह अपनी चचेरी साली के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। जब उसकी पत्नी सविता को इस बात का अंदेशा हुआ तो उसने इसका विरोध किया। लगातार झगड़े और विवाद के चलते संजय ने सविता को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

संजय ने सोमवार को दवा दिलाने के बहाने सविता को घर से बाहर निकाला और गोसाईंगंज स्थित एक तांत्रिक के पास ले गया। लौटते समय पूरनपुर गांव के पास उसने सविता के सिर पर पत्थर से वार किया और फिर साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी।

शव को फेंका 20 फीट गहरी खाई में

हत्या के बाद संजय ने सविता के शव को 20 फीट नीचे खाई में फेंक दिया। पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई तो वहां से खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ, जिससे वारदात की पुष्टि हुई।

तांत्रिक की भूमिका भी जांच के घेरे में

संजय ने यह भी कबूल किया कि वह अपनी पत्नी को एक तांत्रिक के पास लेकर गया था। फिलहाल पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि तांत्रिक की भूमिका इस हत्या में क्या थी। पुलिस का कहना है कि यदि तांत्रिक की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी शक के घेरे में

मृतका सविता के पिता रामनरेश ने इस मामले में संजय के साथ-साथ उसके भाई अजय और माता-पिता पर भी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही केस में और खुलासे की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए करोड़ों की छूट, जानिए सीएम योगी के नए फैसले से आपको क्या फायदा होगा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ