IPL 2025: Lucknow में मैच के दिन लगेगा ट्रैफिक जाम! जानें नया रूट डायवर्जन प्लान

Published : Mar 31, 2025, 11:51 AM IST
traffic diversion lucknow budget session 2025 vidhan sabha route changes

सार

IPL match traffic plan in Lucknow : लखनऊ में IPL मैचों के दौरान ट्रैफिक बदला गया है। जानें नए रूट, नियम और पार्किंग की जानकारी। ऑटो-रिक्शा और बसों के लिए विशेष निर्देश जारी।

Lucknow traffic diversion: शहर के इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल से 18 मई तक खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के सात मैचों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह नया ट्रैफिक नियम 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल, 9 और 18 मई को मैच खत्म होने तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग वाहन कैटेगरी के लिए अलग-अलग रूट चार्ट जारी किए हैं। खास बात यह है कि मैच वाले दिन मेन रोड और सर्विस रोड पर ऑटो व ई-रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

मैच टिकट और एंट्री के नियम

  • मैच के दिन टिकट बिक्री का कोई काउंटर नहीं होगा।
  • हार्ड कॉपी टिकट दिखाकर ही एंट्री मिलेगी।
  • मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले से प्रवेश मिलेगा।
  • दूसरी पारी के मध्य तक ही स्टेडियम में एंट्री मान्य होगी।
  • एक बार बाहर निकलने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • बिना ड्यूटी कार्ड और टिकट के किसी को भी स्टेडियम के आसपास जाने की अनुमति नहीं होगी।

यातायात पुलिस के निर्देश

यूपी-112 मुख्यालय के पीछे अस्थायी पिक एंड ड्रॉप स्टैंड बनाया गया है, जहां निजी वाहन और ऑटो रिक्शा सवारियों को उतार और बैठा सकते हैं। इसके अलावा, सिक्का, ईयरफोन और ज्वलनशील पदार्थ स्टेडियम में प्रतिबंधित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कहीं आपकी Property भी तो फ़र्ज़ी नहीं? LDA ने लागू किए सख्त नियम, जानें पूरी खबर

बसों और व्यावसायिक वाहनों के लिए रूट प्लान

  • शहीद पथ पर आईपीएल मैच के दौरान रोडवेज बसों और अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • सुल्तानपुर रोड से अमूल तिराहे और अर्जुनगंज कैंट की ओर से आने वाले वाहनों को कटाई पुल से निकाला जाएगा।
  • व्यावसायिक वाहनों को शहीद पथ की बजाय वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

सिटी बस और ऑटो रिक्शा के लिए रूट डायवर्जन

  • सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी।
  • अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो, अहिमामऊ से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा, लूलू मॉल के पास जाकर सवारियों को उतारेंगे।
  • अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी उतारना प्रतिबंधित रहेगा।

ओला/ऊबर और अन्य टैक्सी वाहनों के लिए रूट

  • एयरपोर्ट से आने वाली टैक्सियां अहिमामऊ से पहले यात्रियों को उतारेंगी।
  • अर्जुनगंज से आने वाले वाहन, पीएचक्यू और यूपी-112 के पीछे सवारी उतार सकेंगे।

निजी वाहनों के लिए रूट चार्ट

  • अहिमामऊ से एचसीएल होते हुए वाटर टैंक तिराहा और प्लासियो मॉल के पास वाहन पार्किंग की जाएगी।
  • प्लासियो मॉल की पार्किंग फुल होने पर वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल तक पार्किंग की सुविधा रहेगी।
  • दो पहिया वाहन, प्लासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे।
  • स्टेडियम के पास कोई वाहन खड़ा नहीं होगा, अवैध पार्किंग पर टोइंग और क्लैम्पिंग की कार्रवाई होगी।

शहीद पथ पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

आईपीएल मैचों के कारण शहीद पथ पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक भारी ट्रैफिक का अनुमान है। इसलिए, कानपुर नगर, एक्सप्रेसवे, बाराबिरवा और अमौसी की ओर जाने वाले वाहनों को शहीद पथ से बचने की सलाह दी गई है। नो एंट्री का समय रात 11 बजे से रहेगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर यह समय बढ़ाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण संपर्क नंबर

किसी भी समस्या के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम से 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: UP School : 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू, लेकिन कक्षाओं में नहीं होंगे सभी टीचर्स टीचर! जानें वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन