Lucknow-Kanpur Expressway पर नहीं चलेंगी BIKE, जून से शुरू हो जाएगा एक्सप्रेसवे

Published : May 17, 2025, 10:46 AM IST
lucknow kanpur expressway launch june 2025 speed limit route map toll details

सार

Lucknow to Kanpur in 45 minutes : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जून 2025 से शुरू, 45 मिनट में पूरा होगा सफर। ₹4700 करोड़ की लागत से बना, बाइक-ऑटो प्रतिबंधित।

Lucknow Kanpur expressway: अगर आप अक्सर लखनऊ और कानपुर के बीच सफर करते हैं, तो तैयार हो जाइए एक बिल्कुल नए अनुभव के लिए। जून 2025 से शुरू हो रहे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की बदौलत अब ये सफर सिर्फ़ 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। जहां पहले यही दूरी तय करने में करीब तीन घंटे लगते थे, वहीं अब तेज़ रफ्तार के साथ समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

4700 करोड़ रुपये की लागत से बना भविष्य का एक्सप्रेसवे

इस अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 4700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। कुल 63 किलोमीटर लंबे इस रूट में से 18 किलोमीटर एलिवेटेड रोड है, जबकि 45 किलोमीटर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे को विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से चल सकें।

सिर्फ कार और बड़े वाहन, बाइक और ऑटो को नहीं मिलेगी एंट्री

एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से हाई-स्पीड और सुरक्षित बनाने के लिए हल्के वाहनों जैसे बाइक, ऑटो और लोडर को इस पर चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन के अनुसार, यह देश के उन चुनिंदा एक्सप्रेसवे में से एक होगा, जहां टू-व्हीलर और हल्के कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

AIMGC तकनीक से तैयार, हर वाहन की होगी निगरानी

इस परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे देश की उन्नत AIMGC (Automated Intelligence Machine Guided Construction) तकनीक से बनाया गया है। एक्सप्रेसवे पर पांच टोल प्लाज़ा बनाए गए हैं, जहां पर हर आने-जाने वाले वाहन की कैमरे और विजुअल सिस्टम से निगरानी की जाएगी। इससे न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

कहां-कहां बनेंगे टोल प्लाज़ा? जानिए पूरी सूची

  1. मीरनपुर पिनवट के पास - पहला टोल प्लाज़ा
  2. खंडेदेव - दूसरा टोल
  3. बनी के पास - तीसरा टोल
  4. अमरसास गांव, उन्नाव-लालगंज - चौथा टोल
  5. आज़ाद नगर, कानपुर - पांचवां टोल प्लाज़ा

इन टोल प्लाज़ा के ज़रिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने वाले हर वाहन की ट्रैकिंग की जाएगी, ताकि किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके।

वाहनों के लिए तय होगी स्पीड लिमिट

जहां कार और हल्के चारपहिया वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेंगे, वहीं भारी वाहन के लिए यह सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। इस स्पीड लिमिट का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सुगम यातायात को भी सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली से लखनऊ अब सफर और भी आसान, इस फैसले से कनेक्शन हुआ मजबूत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ