लखनऊ के इन 122 मोहल्लों के लिए LDA का नया आदेश, जानिए कैसे होगा नक्शा पास?

Published : Sep 27, 2025, 01:51 PM IST
lucknow lda building map approval without tehsil noc

सार

पुराने लखनऊ के 122 मोहल्लों में अब घर का नक्शा पास कराने के लिए तहसील की एनओसी जरूरी नहीं होगी। एलडीए खुद अपने अभिलेखागार से विवरण लेकर मानचित्र स्वीकृत करेगा। नई व्यवस्था से लोगों को समय की बचत और अनावश्यक चक्कर से मुक्ति मिलेगी।

पुराने लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब शहर के 122 मोहल्लों में घर का नक्शा पास कराने के लिए तहसील से एनओसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब एलडीए खुद अपने रिकॉर्ड से सारी जानकारी निकालकर नक्शा पास करेगा, जिससे लोगों को चक्कर लगाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

पहले कैसी थी व्यवस्था और क्यों होती थी मुश्किल

अब तक किसी भी भवन मानचित्र को पास कराने के लिए कई विभागों से एनओसी लेनी पड़ती थी। इसमें तहसील, जलकल, नजूल, लैंड यूज, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट व अन्य विभाग शामिल थे। खासतौर पर पुराने लखनऊ के मोहल्लों में तहसील एनओसी जरूरी थी, जिसकी वजह से लोग बार-बार ऑफिसों के चक्कर काटते थे और नक्शा पास होने में देरी होती थी।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Cabinet Meeting: धान-मक्का MSP, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, नए एक्सप्रेसवे और सेमीकंडक्टर निवेश को मंजूरी

एलडीए के पास पहले से मौजूद है मोहल्लों का पूरा रिकॉर्ड

जब एलडीए ने जांच की तो पता चला कि पुराने शहर के 122 मोहल्लों का पूरा रिकॉर्ड पहले से ही उनके अभिलेखागार में मौजूद है। यानी तहसील जाने की जरूरत ही नहीं है। इसी को देखते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

किन वार्डों के लोगों को मिलेगी राहत

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक अब हजरतगंज, गणेशगंज, वजीरगंज, यहियागंज, चौक, सआदतगंज और दौलतगंज वार्ड के 122 मोहल्लों में नक्शा पास कराने के लिए तहसील एनओसी नहीं लेनी होगी। हालांकि बाकी इलाकों के लिए अभी भी पहले जैसी प्रक्रिया लागू रहेगी।

लोगों को क्या फायदा होगा नई व्यवस्था से

नई व्यवस्था से लोग सीधा एलडीए में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन देंगे और प्राधिकरण खुद अपने रिकॉर्ड से एनओसी निकाल लेगा। इससे समय बचेगा, झंझट कम होंगे और नक्शा पास करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। प्राधिकरण ने यह भी तय किया है कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और एलडीए की योजनाओं के नक्शे और ले-आउट भी अब सीधे अभिलेखागार से मानचित्र अनुभाग को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोज़र’ पोस्टर लगे, विवाद के बीच सियासत गरमाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक