
राजधानी में घर बनाने या प्लॉट का नक्शा पास कराने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बना दिया है। अब महीनों की भागदौड़ खत्म, सिर्फ कुछ दिनों में घर बैठे नक्शा पास होगा और जरूरी एनओसी भी सीधे आपके मोबाइल पर पहुंचेगी।
LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अब भवन मानचित्र स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। आवेदकों को बार-बार दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और काम सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पूरा होगा।
अब शहर की 7.5 मीटर चौड़ी सरकारी सड़कों पर भी भवन का नक्शा पास होगा। आर्किटेक्ट स्वयं सड़क का सत्यापन करेंगे और विभाग से कोई अलग प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: यूपीआईटीएस 2025 में युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप और उद्यमिता का बड़ा मंच
LDA की योजनाओं में अब साइट प्लान जमा कराने की बाध्यता नहीं होगी। यह जिम्मेदारी विभाग खुद निभाएगा, जिससे आवेदकों का समय और परेशानी दोनों बचेंगे।
मानचित्र आवेदन में बार-बार गलती करने वालों पर लगाम कस दी गई है। यदि तीसरी बार भी आपत्ति का समाधान नहीं किया गया तो आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
सबसे बड़ी राहत एनओसी से जुड़ी है। अब तहसील या जलकल विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। सभी जरूरी एनओसी ईआरपी सिस्टम के जरिए प्रोसेस होकर सीधे आवेदक के वॉट्सऐप पर भेजी जाएंगी। पहले जहां इसमें तीन-चार महीने लगते थे, अब कुछ दिनों में ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अब एलडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके कोई भी अपनी जमीन का लैंड यूज आसानी से जान सकता है। इसके लिए खसरा नंबर और लोकेशन डालते ही सारी जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: मथुरा में हाई वोल्टेज ड्रामा: जमीन विवाद से परेशान युवक ने सीएम योगी को धमकाया, पुलिस पर चलाई गोली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।