UPITS 2025 Greater Noida: सीएम युवा पवेलियन में स्टार्टअप्स और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर जोर, युवाओं को नवाचार और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों से एमओयू और निवेश अवसरों का संगम दिखेगा।

प्रदेश सरकार अब युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के लिए सीएम युवा योजना को एक नए स्तर पर ले जा रही है। 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) में सीएम युवा पवेलियन इस बार का मुख्य आकर्षण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह महत्वाकांक्षी पहल युवाओं को न केवल स्टार्टअप और इनोवेशन से जोड़ेगी बल्कि उनके बिजनेस आइडियाज को उड़ान देने का भी मंच बनेगी।

सीएम युवा और 27 शैक्षिक संस्थानों के बीच एमओयू से बढ़ेगा इनोवेशन का दायरा

27 सितम्बर को सीएम युवा योजना और 27 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया जाएगा। इससे अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों और पूर्व छात्रों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स से जुड़ने का अवसर मिलेगा। गलगोटिया, जीएल बजाज, शारदा, एमिटी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी सहित कई नामी संस्थान इस साझेदारी का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें: Maharajganj Accident: महाराजगंज में 3 बसों में भिड़ंत के बाद मची चीख पुकार, 40 से ज्यादा लोग घायल

हॉल नंबर 18ए में लगेंगे 150 से अधिक इनोवेटिव और फ्रेंचाइजी मॉडल्स के स्टॉल

यूपीआईटीएस में हॉल नंबर 18ए को विशेष रूप से सीएम युवा प्रदर्शनी के लिए निर्धारित किया गया है। यहां 150 से अधिक स्टॉल्स होंगे जिनमें टेक्नोलॉजी, फ्रेंचाइजी मॉडल्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक और अन्य स्टार्टअप आइडियाज प्रदर्शित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी युवाओं को नए बिजनेस मॉडल्स को समझने और उन्हें अपने क्षेत्र में लागू करने की दिशा दिखाएगी।

बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स देंगे नए बिजनेस आइडियाज को वित्तीय और तकनीकी समर्थन

इस प्रदर्शनी में बैंकर्स और उद्योग जगत के बड़े नाम भी शामिल होंगे। वे न केवल युवाओं के आइडियाज को पहचान देंगे बल्कि संभावित प्रोजेक्ट्स को फाइनेंसिंग और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएंगे। इससे उद्यमिता की राह पर बढ़ने वाले युवाओं को एक ही मंच पर सहयोग मिलेगा।

प्रदेश के सभी 75 जिलों से आएंगे सीएम युवा फेलोज और छात्र-छात्राएं

प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सीएम युवा फेलोज को प्रदर्शनी में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। उन्हें हर स्टॉल की जानकारी इकट्ठा कर अपने जिलों में युवाओं तक पहुंचानी होगी। इसके साथ ही मेरठ, अलीगढ़, आगरा और सहारनपुर मंडल से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों के छात्र और अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।

युवाओं तक पहुंचाने के लिए डिजिटल कैंपेन और वेबसाइट लॉन्च

सीएम युवा योजना को युवाओं तक तेजी से पहुंचाने के लिए एक डिजिटल कैंपेन भी शुरू किया गया है। इसके लिए विशेष वेबसाइट conclave.cmyuva.org.in लॉन्च की गई है। यहां से इच्छुक युवा योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहा कैंपेन भी युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में अक्टूबर से दौड़ेगी मेट्रो: पहले 7 दिन फ्री सफर, फिर तीन महीने तक भारी छूट