
same-sex relationship murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा और समाज की सोच दोनों को झकझोर कर रख दिया है। स्वरूप नगर, तेलीबाग की रहने वाली युवती सुधा प्रजापति बीते एक साल से मोहिनी तिवारी नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन 20 जून को उसी कमरे में सुधा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। वहीं उसकी साथी मोहिनी घटना के बाद से फरार है।
सुधा और मोहिनी की दोस्ती करीब 8 साल पहले बाल विकास स्कूल के पास एक किराए के मकान में हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती एक गहरे रिश्ते में बदल गई। परिजनों के विरोध और समाज की परवाह किए बिना सुधा ने मोहिनी के साथ पति-पत्नी की तरह रहना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर वह मोहिनी को 'डियर वाइफ' कहकर संबोधित करती थी।
घटना वाले दिन यानी 20 जून को मोहिनी का पति सोनू तिवारी, जो शराब के नशे में था, सुधा और मोहिनी के कमरे पर पहुंचा। इस दौरान तीनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद सुधा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
यह भी पढ़ें: Lucknow : रेलवे ओवरब्रिज अधर में लटका, जानिए किस वजह से अटका है निर्माण?
मृतका की बहन निधि का आरोप है कि मोहिनी और सोनू ने मिलकर सुधा की हत्या की और फिर मौके से फरार हो गए। निधि का कहना है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती। वह परिवार की ज़िम्मेदारियों को समझती थी और खुद ही होटल में चाइनीज़ फूड बनाकर घर चलाती थी।
लखनऊ पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर मोहिनी तिवारी और सोनू तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह घटना समाज में लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक रिश्तों को लेकर एक नई बहस को जन्म दे रही है। क्या सुधा की मौत प्रेम का अंत थी या एक साजिश? पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: जात-धर्म से ऊपर निकला मुस्लिम पति, हिंदू पत्नी को दी ऐसी विदाई जो बन गई मिसाल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।