लखनऊ के मदरसे में मौलवी की दरिंदगी: 14 साल के छात्र से दुष्कर्म, परिजनों को बनाया बंधक

Published : May 21, 2025, 03:41 PM IST
lucknow madarsa maulvi rapes minor boy madiyanv darul uloom arrest

सार

lucknow madrasa case: लखनऊ के एक मदरसे में 14 साल के छात्र के साथ मौलवी ने यौन शोषण किया। छात्र के परिजनों ने शिकायत की तो उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।

Madrasa sexual assault: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित नौबस्ता बड़ा खदान इलाके के एक मदरसे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 'दारुल उलूम' नामक मदरसे में पढ़ने आए 14 वर्षीय छात्र के साथ मौलवी कारी अब्दुल बारी ने यौन शोषण किया। यह छात्र सीतापुर से यहां हाफिज-ए-कुरान बनने की तालीम लेने आया था।

15 मई की रात, जब सभी छात्र रात का खाना खाकर अपने हॉस्टल रूम में सो गए, तभी करीब 11 बजे मौलवी आया और छात्र को अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। यह सिर्फ एक रात की बात नहीं, बताया जा रहा है कि मौलवी पहले भी कई बार बच्चों के साथ ऐसी गंदी हरकतें कर चुका है।

डर का साया: बच्चों को धमकी देकर चुप कराता था मौलवी

छात्र ने अपने परिवार वालों को बताया कि मौलवी उन्हें धमकी देता था कि अगर किसी ने कुछ बताया, तो उसे मदरसे से निकाल दिया जाएगा। इस डर के कारण बच्चे चुप रहे। लेकिन जब 14 साल के छात्र ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को बताया, तब जाकर मामला सामने आया।

शिकायत पर भड़का मौलवी, परिजनों को बनाया बंधक

घटना के बाद जब पीड़ित छात्र के परिजन शिकायत लेकर मदरसे पहुंचे, तो मौलवी ने उन्हें बंधक बना लिया। परिजनों के साथ डंडे और रॉड से बर्बरता से मारपीट की गई। इतना मारा गया कि कुछ के सिर तक फट गए। स्थिति तब संभली जब किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

20 साल से चल रहा था मदरसा, अब जांच के घेरे में

दारुल उलूम मदरसा लगभग 20 वर्षों से चल रहा है। यहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। मौलवी कारी अब्दुल बारी पिछले पांच साल से यहां तालीम दे रहा था। पुलिस को शक है कि उसने पहले भी कई छात्रों के साथ ऐसा किया हो, लेकिन डर के चलते किसी ने आवाज नहीं उठाई।

पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मौलवी मऊ जिले का रहने वाला है और फिलहाल जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस उन अन्य लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने परिजनों पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में 14 चप्पल! थप्पड़ गर्ल के बाद Lucknow की "चप्पल गर्ल" वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ