
Lucknow Weather Update : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों की तरफ से उत्तर भारत की ओर बह रही पछुआ पवन के चलते लखनऊ समेत आसपास के शहरों में गलन काफी बढ़ गई है। शनिवार 6 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
शनिवार 6 दिसंबर को लखनऊ में दिनभर धुंध छायी रह सकती है। हालांकि, दोपहर बाद धूप निकलने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लखनऊ में पश्चिम दिशा यानी अरब सागर की ओर से आने वाली हवाओं के चलते अगले दो-तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी। लेकिन इन हवाओं के कमजोर पड़ते ही शहर एक बार फिर शीतलहर के प्रभाव में आ सकता है। शनिवार सुबह लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 101 से 200 के बीच रह सकता है, जो कि मॉडरेट की श्रेणी में गिना जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।