
उत्तर प्रदेश में कबड्डी को नई पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए यूपी कबड्डी लीग की नई फ्रेंचाइज़ी गजब गाज़ियाबाद ने बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर को सह-मालिक के रूप में अपने साथ जोड़ा है। खेल जगत और मनोरंजन उद्योग के इस अनोखे मेल ने पूरे लीग में उत्साह का नया संचार किया है। घरेलू खेलों को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश में कबड्डी की जड़ें मजबूत करने के उद्देश्य से यह साझेदारी बेहद अहम मानी जा रही है।
गजब गाज़ियाबाद फ्रेंचाइज़ी की मालिकाना हक़ लैक्ष्य शर्मा और दीपक सिंह के पास है। टीम की शुरुआत के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर तुषार कपूर का जुड़ना फ्रेंचाइज़ी को एक अनुभवी, भरोसेमंद और लोकप्रिय चेहरा प्रदान करता है। तुषार ने कहा कि वह यूपी में बढ़ती कबड्डी संस्कृति का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं और लीग की सफलता में अपना योगदान देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?
गजब गाज़ियाबाद से जुड़ने पर तुषार कपूर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कबड्डी देशभर में तेजी से बढ़ रहा है और वह इस सफर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं। तुषार ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं गजब गाज़ियाबाद से जुड़ रहा हूं। कबड्डी की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है और मैं इसकी प्रगति का हिस्सा बनना चाहता हूं। मेरे शुभकामनाएं संभव और पूरी UPKL टीम के साथ हैं।”
फ्रेंचाइज़ी मालिक लैक्ष्य शर्मा और दीपक सिंह ने कहा कि तुषार कपूर ऐसे समय में टीम से जुड़े हैं जब फ्रेंचाइज़ी अपनी बुनियाद खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि तुषार का शांत, संतुलित और स्पष्ट दृष्टिकोण टीम निर्माण के इस शुरुआती चरण में बेहद मददगार होगा। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी इस साझेदारी से मनोबल मिलेगा।
SJ Uplift Kabaddi की CEO ऐश्वर्या गौतम ने कहा कि UPKL के लिए ऐसे प्रतिष्ठित प्रतिभागियों का जुड़ना यह संकेत देता है कि कबड्डी की लोकप्रियता और निवेश क्षमता तेजी से बढ़ रही है। COO सिमरन मलिक ने भी कहा कि हर नई फ्रेंचाइज़ी के सामने एक सीखने की प्रक्रिया होती है और तुषार कपूर की मौजूदगी से गजब गाज़ियाबाद के लिए यह सफर और सुगम होगा।
यूपी कबड्डी लीग, SJ Uplift Kabaddi के स्वामित्व में संचालित होती है और इसे देश की सबसे मजबूत राज्य-स्तरीय लीगों में माना जाता है। लीग में 12 शहर-आधारित टीमें शामिल हैं जो स्थानीय प्रतिभा को मंच देने पर फोकस करती हैं। सीजन 2 का आयोजन 24 दिसंबर 2025 से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। इसके लिए ZEE Sports के साथ मल्टी-इयर ब्रॉडकास्ट पार्टनरशिप भी की गई है।
यह भी पढ़ें: काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।