लखनऊ मेट्रो बनेगी ऐंबुलेंस! मरीजों को मिलेगा ‘ग्रीन कॉरिडोर’ का फायदा

Published : Jun 14, 2025, 09:36 PM IST
lucknow metro east west corridor green corridor for patients organ transplant kgmu pgi

सार

metro ambulance : लखनऊ में मेट्रो अब सिर्फ़ यातायात का साधन नहीं, बल्कि अंग प्रत्यारोपण के लिए 'ग्रीन कॉरिडोर' भी बनेगी। इससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचने में मदद मिलेगी और कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकेंगी।

Lucknow Metro ambulance: यूपी की राजधानी लखनऊ में मेट्रो सिर्फ सवारी का साधन नहीं, बल्कि अब गंभीर मरीजों की मददगार भी बनने जा रही है। चारबाग से वसंतकुंज तक बनने वाले मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से न केवल शहर का यातायात आसान होगा, बल्कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी आपात स्थितियों में मेट्रो ऐंबुलेंस की भूमिका निभाएगी।

ट्रांसप्लांट के लिए दौड़ेगी मेट्रो, मरीजों को बचेगा 20 मिनट का वक्त

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) इस रूट को "ग्रीन कॉरिडोर" में बदलने की योजना बना रहा है। मुंशीपुलिया, अयोध्या रोड और कानपुर रोड से आने वाले मरीज बिना ट्रैफिक में फंसे सीधे केजीएमयू पहुंच सकेंगे। इस व्यवस्था से लगभग 20 मिनट का कीमती समय बचेगा जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी परिस्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रग्स खुलासा: बैंकॉक से आई फ्लाइट में मिले करोड़ों के नशे के पैकेट

2029 तक मेट्रो तैयार, केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीआईबी की मंजूरी मिल चुकी है, अब केंद्रीय कैबिनेट से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। निर्माण शुरू होते ही 2029 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

केजीएमयू और पीजीआई के बीच समन्वय होगा और मजबूत

UPMRC अधिकारियों का कहना है कि केजीएमयू और पीजीआई के बीच पहले से ऑर्गन ट्रांसप्लांट में समन्वय रहता है। मेट्रो के इस नए कॉरिडोर से दोनों संस्थानों के बीच ट्रांसपोर्ट आसान होगा और सिस्टम और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा।

नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के लिए भी मेट्रो तैयार

15 जून को वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस विभाग में चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस मौके पर छह हजार से अधिक चयनित शामिल होंगे। उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शों की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।

जानिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की पूरी रूपरेखा

  • कुल लागत: ₹5,801 करोड़
  • रूट की लंबाई: 11.165 किमी
  • एलिवेटेड ट्रैक: 4.286 किमी
  • अंडरग्राउंड ट्रैक: 6.879 किमी

मेट्रो रूट पर बनेंगे 12 स्टेशन

  • 7 अंडरग्राउंड स्टेशन: चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और चौक
  • 5 एलिवेटेड स्टेशन: ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज

यह भी पढ़ें: 3700 करोड़ से बनेगा यूपी का नया हाईवे, किन जिलों को होगा सबसे बड़ा फायदा?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी