
यूपी की राजधानी लखनऊ जल्द ही इतिहास रचने जा रही है। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड नवंबर 2025 में एक अस्थायी गेटेड टेंट सिटी का रूप लेगा, जहां आयोजित होगा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जम्बूरी (National Jamboree 2025)। योगी सरकार इस आयोजन को न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है।
इस आयोजन में 32,000 प्रतिभागी और 3,000 अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इसके लिए 3500 टेंट और 64 किचनों की व्यवस्था होगी, जहां एक साथ हजारों लोगों के लिए भोजन बनेगा। साफ-सफाई और आवासीय सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
योगी सरकार के निर्देश पर प्रतिभागियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। जम्बूरी स्थल पर 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी और दर्जनों एंबुलेंस तैनात रहेंगी। 24×7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन भी काम करेंगे ताकि किसी भी समस्या का समाधान मिनटों में हो सके।
यह भी पढ़ें: विदेशी सामान को टक्कर देगा यूपी का स्वदेशी मेला, जानें कब और कहां लगेगा?
जम्बूरी स्थल को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष जोर है। यहां ग्रीन एनर्जी का उपयोग होगा और इसे पूरी तरह प्लास्टिक-फ्री परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। वाटर एटीएम, स्वच्छ शौचालय और स्नानागार हर जगह उपलब्ध रहेंगे।
जम्बूरी स्थल पर वाई-फाई जोन, प्रदर्शनी हॉल, मीटिंग हॉल और ग्लोबल विलेज बनाया जाएगा। साथ ही 100 दुकानों वाली जम्बूरी मार्केटयुवाओं की जरूरतें पूरी करेगी। यह पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी की छवि को वैश्विक आयोजनों की मेजबानी करने वाले प्रदेश के रूप में स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जम्बूरी स्थल को भव्य टेंट सिटी में बदला जाएगा। 29 सितंबर को वरिष्ठ मंत्री भूमि पूजन करेंगे। यह आयोजन यूपी को जी-20 और महाकुंभ जैसे मेगा इवेंट्स की तर्ज पर ग्लोबल इवेंट हब बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें: UPITS 2025 : केवल ग्रोथ इंजन नहीं, अब देश का 'ग्रीन इंजन' भी बनेगा यूपी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।