Swadeshi Mela Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि दीपावली से पहले हर जिले में ओडीओपी व स्थानीय उत्पादों का स्वदेशी मेला लगेगा। इससे कारीगरों, हस्तशिल्पियों व उद्यमियों को बड़ा मंच और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
दीपावली के पहले उत्तर प्रदेश में हर जिले में एक सप्ताह का स्वदेशी मेला आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन न सिर्फ कारीगरों व उद्यमियों को मंच देगा बल्कि विदेशी उत्पादों की जगह भारतीय वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा देगा।
हर जिले में ओडीओपी और स्थानीय उत्पादों का मेला
सीएम योगी ने कहा कि 10 से 18 अक्तूबर तक हर जनपद में ओडीओपी व स्थानीय उत्पादों का मेला लगेगा। इससे स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा और जनता को भी स्वदेशी सामान का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में 2 दिन बाद सबसे बड़ा शो, PM मोदी इस ऐतिहासिक पल का बनेंगे गवाह
यूपीआईटीएस को बताया आत्मनिर्भर भारत का मॉडल
सीएम ने ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपीआईटीएस कार्यक्रम को स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का सबसे अच्छा मॉडल बताया। इसमें 2500 स्टॉल, देश-विदेश से व्यापारी और 2200 करोड़ तक की संभावित बिक्री होगी।
स्वदेशी से ही बनेगा विकसित भारत : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रास्ता केवल स्वदेशी और आत्मनिर्भर अभियान से होकर गुजरेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि "जो भारत में बने और जिसमें भारतीय श्रमिक व युवाओं की मेहनत शामिल हो, वही असली स्वदेशी है।"
यूपी की ओडीओपी योजना ने दी रोजगार की ताकत
सीएम ने बताया कि यूपी की ओडीओपी स्कीम से दो लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हो रहा है और 10 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। मोबाइल उत्पादन में यूपी आज देश का 60 फीसदी योगदान दे रहा है और दो लाख करोड़ का निर्यात कर रहा है।
विदेशी मॉडल से सतर्क रहने की अपील
योगी ने चेतावनी दी कि जब भी विदेशी मॉडल अपनाए जाएंगे, तो उसका परिणाम खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना ही भारत की असली ताकत है।
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही खुला आज़म ख़ान की संपत्ति का राज़, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं
