कोरोना को लेकर UP में नई गाइडलाइन जारी, विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की जांच के साथ शामिल हैं कई चीजें

यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की जांच के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग भी शामिल है।

Contributor Asianet | Published : Apr 8, 2023 5:13 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से शुक्रवार को राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। इसके साथ ही प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे ऐसे लोग जिन्हें सर्दी जुखाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत है। उनकी 24 घंटे में कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में प्रदेश के सभी रैपिड रिस्पांस टीम को फिर से सक्रिय किया गया हैं।

75 जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड पर जोर

शुक्रवार को विभागीय सचिव रविंद्र द्वारा समय रहते पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशकों, डीएम, सीएमओ व CMS को आदेश दिया हैं। रैपिड रिस्पांस टीम को फिर से सक्रिय करने के साथ ही विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने की बात भी कही गयी हैं। इसके अलावा राज्य के सभी 75 जिलों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के संचालन पर जोर दिया गया हैं। साथ ही लैब को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की जाएगी स्क्रीनिंग

कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में सरकारी और निजी अस्पतालों की OPD में आने वालों और भर्ती मरीजों में खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखने पर 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराने को कहा गया है। इसके साथ ही निर्देश में यह भी शामिल है कि निगरानी समितियां लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण करेंगी। वहीं RRT में एक चिकित्सक अनिवार्य रूप से शामिल है और कोरोना संक्रमित मरीज के घर का भ्रमण कर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के अंदर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। बढ़ते मामले को लेकर कोरोना की जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा मिले है कोविड के केस

राज्य के सभी जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटरों को फिर से सक्रिय करने के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सर्विलांस के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश के हर जिले और ब्लॉक स्तर पर बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम निगरानी समिति को फिर से ट्रेनिंग दिलाने के लिए भी कहा गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 232 नए केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 62 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं।

UPPCS 2022 Result Out: दो नंबर से सलेक्शन नहीं होने पर दिव्या सिकरवार ने नहीं मानी हार, मां की जिद्द को बनाया अपना सपना

Share this article
click me!