
लखनऊः यूपी पावर कारपोरेशन को बिजली चोरी पर कंट्रोल में बड़ी सफलता मिली है। कारपोरेशन की तरफ से बिजली चोरी की सूचना देने के लिए बिजली मित्र लिंक की शुरुआत की गई थी। इसमें व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति गुमनाम रहकर पोर्टल के जरिए बिजली चोरी की सूचना कारपोरेशन को दे सकता है। यह लिंक आम लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ है। सिर्फ दो हफ्ते में इस लिंक के माध्यम से अब तक बिजली चोरी की करीब 3034 सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं। डेली लगभग 200 बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं। सूचना मिलने पर विभागीय और विजिलेंस टीमें निरीक्षण कर बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई कर रही हैं।
29 अप्रैल से शुरु हुई है योजना
आपको बता दें कि बिजली मित्र लिंक की शुरुआत बीते 29 अप्रैल से हुई थी। इस लिंक के जरिए कोई भी व्यक्ति बिना अपनी पहचान जाहिर किए बिजली चोरी की सूचना विभाग को दे सकता है। सूचना देने वाले शख्स को इसके लिए कहीं आने जाने की जरुरत भी नहीं है। वह आनलाइन ही यह सूचना पोर्टल के जरिए दे सकता है। जिसका लिंक bijlimitra.uppcl.org है। कोई भी शख्स बिजली विभाग की वेबसाइट www.upenergy.in के होम पेज पर जाकर भी इस लिंक को क्लिक कर bijlimitra.uppcl.org पोर्टल ओपेन कर सकता है और गुमनाम शिकायत दर्ज कर सकता है।
पहली बार बिजली चोरी की शिकायत की शुरु हुई है ये सुविधा
पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि अभी तक प्रदेश में सिर्फ यूपी पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट में लिंक उपलब्ध था। जिस पर बिजली चोरी की सूचना दी जा सकती थी या फिर चैट बॉट पर यह सूचना उपलब्ध कराई जा सकती थी। पर उसमें शिकायत करने वाले शख्स का नाम और मोबाइल नम्बर वगैरह की आवश्यकता पड़ती थी। इस वजह से आम लोग बिजली चोरी की शिकायत करने में खुद को सहज महसूस नहीं करते थे। बिजली मित्र लिंक के द्वारा शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनी रहती है और बिजली चोरी का भी पता चल जाता है। पहली बार इस तरह से बिजली चोरी की सूचनाएं दी जा रही हैं। आम लोग यह सूचना साइबर कैफे, मोबाइल व अन्य माध्यमों से भी दे सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।