BJP से डटकर मुकाबले की तैयारी में BSP, बुलाई बड़ी बैठक, इस पर जताई गहरी चिंता

Published : May 17, 2023, 06:01 PM IST
bsp chief mayawati

सार

Lok Sabha Elections 2024: यूपी निकाय चुनाव नतीजों से विरोधी दलों को बड़ा झटका लगा है। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव के परिणाम सभी दलों के लिए मायने रखते हैं, क्योंकि आम चुनाव से पहले दलों को जनता की नब्ज टटोलने का मौका मिला था।

Lok Sabha Elections 2024: यूपी निकाय चुनाव नतीजों से विरोधी दलों को बड़ा झटका लगा है। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव के परिणाम सभी दलों के लिए मायने रखते हैं, क्योंकि आम चुनाव से पहले दलों को जनता की नब्ज टटोलने का मौका मिला था। बीजेपी ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। सपा और बसपा में हार के बाद मंथन शुरु हो गया है। बसपा ने बाकायदा पार्टी के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। पार्टी सुप्रीमों मायावती ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

बीजेपी पर बोला खुलकर हमला

मायावती ने ​ट्वीट कर सत्ताधारी दल बीजेपी पर खुलकर हमला बोला है। जनविरोधी नीतियों और कमियों का चुनाव पर असर कम करने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और कहा है कि धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है। यह अति चिंताजनक है।

सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बुलाई बैठक

ट्वीट के मुताबिक, सत्ताधारी दल की जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए बसपा ठोस रणनीति बनाएगी और उसी हिसाब से लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु हो जाएंगी। आगे उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। उसमें मण्डल व ज़िला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

विपक्षी दलों में क्यों मची है खलबली?

बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के नतीजों के बाद विरोधी दलों के खेमो में खलबली मची है। मेयर हो या नगर पालिका परिषद अध्यक्ष या फिर नगर पंचायत अध्यक्षों का चुनाव। उन सभी पदों पर विरोधी दलों के दावे के विपरीत नतीजे आए हैं। इसी वजह से विपक्षी दल आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से मंथन में जुट गए हैं। कल बसपा की होने वाली बैठक में ​आगामी चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर