BJP से डटकर मुकाबले की तैयारी में BSP, बुलाई बड़ी बैठक, इस पर जताई गहरी चिंता

Lok Sabha Elections 2024: यूपी निकाय चुनाव नतीजों से विरोधी दलों को बड़ा झटका लगा है। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव के परिणाम सभी दलों के लिए मायने रखते हैं, क्योंकि आम चुनाव से पहले दलों को जनता की नब्ज टटोलने का मौका मिला था।

Lok Sabha Elections 2024: यूपी निकाय चुनाव नतीजों से विरोधी दलों को बड़ा झटका लगा है। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव के परिणाम सभी दलों के लिए मायने रखते हैं, क्योंकि आम चुनाव से पहले दलों को जनता की नब्ज टटोलने का मौका मिला था। बीजेपी ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। सपा और बसपा में हार के बाद मंथन शुरु हो गया है। बसपा ने बाकायदा पार्टी के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। पार्टी सुप्रीमों मायावती ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

बीजेपी पर बोला खुलकर हमला

Latest Videos

मायावती ने ​ट्वीट कर सत्ताधारी दल बीजेपी पर खुलकर हमला बोला है। जनविरोधी नीतियों और कमियों का चुनाव पर असर कम करने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और कहा है कि धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है। यह अति चिंताजनक है।

सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बुलाई बैठक

ट्वीट के मुताबिक, सत्ताधारी दल की जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए बसपा ठोस रणनीति बनाएगी और उसी हिसाब से लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु हो जाएंगी। आगे उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। उसमें मण्डल व ज़िला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

विपक्षी दलों में क्यों मची है खलबली?

बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के नतीजों के बाद विरोधी दलों के खेमो में खलबली मची है। मेयर हो या नगर पालिका परिषद अध्यक्ष या फिर नगर पंचायत अध्यक्षों का चुनाव। उन सभी पदों पर विरोधी दलों के दावे के विपरीत नतीजे आए हैं। इसी वजह से विपक्षी दल आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से मंथन में जुट गए हैं। कल बसपा की होने वाली बैठक में ​आगामी चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM