योगी सरकार की 17 शहरों में 'दीदी कैफे' शुरु करने की योजना है। वाराणसी में पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन कैफे को चलाएंगी। नगर विकास विभाग के आला अफसरों की बैठक में इसका खाका खींचा गया है।
लखनऊ। योगी सरकार की 17 शहरों में 'दीदी कैफे' शुरु करने की योजना है। वाराणसी में पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन कैफे को चलाएंगी। नगर विकास विभाग के आला अफसरों की बैठक में इसका खाका खींचा गया है। दीन दयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इसका संचालन कराएगा। अभी यह कैफे नगर निगम वाले शहरों में शुरु होगा।
पहले चरण में इन जिलों में खोला जाएगा 'दीदी कैफे'
दीदी कैफे शुरु करने का क्या है मकसद?
इन राज्यों में भी भेजी जाएगी अफसरों की टीम
ऐसा नहीं कि वाराणसी में चल रहे कैंटीन के अनुभव के आधार पर ही इस कैफे का संचालन किया जाएगा। साउथ इंडिया और छत्तीसगढ़ में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्य का भी अध्ययन किया जाएगा। इन राज्यों में विभाग के अफसरों की टीम भेजी जाएगी। वहां पर चल रहे अभिनव प्रयोगों की स्टडी कर टीम नया प्रस्ताव तैयार करेगी।