रोड पर गड्ढे देखकर गुस्से में आए योगी, ले सकते हैं कि कोई बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कड़क कार्यशैली की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। 19 सितंबर को योगी का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। वे सड़क पर गड्ढे देखकर अफसरों पर ऐसे नाराज हुए कि प्रशासन में हड़कंप मच गया।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कड़क कार्यशैली की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। यही वजह है कि यूपी का प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड में रहता है। 19 सितंबर को योगी का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। वे सड़क पर गड्ढे देखकर अफसरों पर ऐसे नाराज हुए कि प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गुस्सा क्यों आया, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। काफिले के रास्ते में गड्ढे देखकर योगी गुस्सा हो गए।

2. लखनऊ की सड़क पर गड्ढे और गंदगी देखकर योगी ने अफसरों की खटिया खड़ी कर दी। योगी के तेवर देखकर सरकारी अमले में हड़कंप मच गया। तुरंत गड्ढे को भरा गया और सड़क का मुआयना शुरू कर दिया गया।

3. हालांकि माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर योगी की नाराजगी दूर नहीं हुई है। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज भी गिर सकती है।

4.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को देवा रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। कमता से आगे रास्ते में सड़क में गड्ढे और गंदगी देखकर योगी को अच्छा नहीं लगा था।

5. सीएम को नाराज देखकर जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और एनएचएआई समेत अन्य विभागों के सीनियर अफसरों में हड़कंप मच गया। सबसे पहले गड्ढा भरा गया। फिर सड़क की मरम्मत के लिए टीमों ने निरीक्षण शुरू किया। सफाई का काम भी तुरंत हुआ।

6. हालांकि मीडिया से बातचीत में अफसर एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे। पीडब्ल्यूडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर मनीष वर्मा ने तर्क दिया कि कमता से मटियारी तक की सड़क एनएचएआई की है।

7. मनीष वर्मा ने यह भी कहा कि मटियारी से देवा रोड वाली सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है। यहां एक भी गड्ढा नहीं है।

8.एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया ने सफाई दी कि सड़क पर गड्ढे के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। फिर भी जो कमियां हैं, उसे ठीक करा दिया जाएगा।

9. हालांकि योगी के तेवरों ने अफसरों में डर पैदा कर दिया है। सड़कों की स्थिति को लेकर वे अलर्ट हो गए हैं।

10. दरअसल, मेंटेनेंस के अभाव के चलते बारिश में अकसर सड़कें खराब हो जाती हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, हर साल ऐसा होता है।

यह भी पढ़ें

Ayodhya राम मंदिर के बारे में ये घटना पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे?

प्यार में सेक्स Rape नहीं, भले प्रेमी शादी न करे, पता है क्यों?

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts