माफिया मुख्तार अंसारी को गुरु बताने वाला जुगनू वालिया कौन है, क्या है धंधा? पंजाब AGTF के हत्थे चढ़ा

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे जुगनू वालिया उर्फ़ हरविंदर को पंजाब की AGTF(Anti-Gangster Task Force) ने अरेस्ट किया है। वह एक रेस्टोरेंट मालिक रोमी की हत्या का आरोपी है। यूपी के माफियाओं की हिट लिस्ट में उसका भी नाम शामिल था।

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे जुगनू वालिया उर्फ़ हरविंदर को पंजाब की AGTF(Anti-Gangster Task Force) ने अरेस्ट किया है। वह आलमबाग स्थित चंदरनगर में एक रेस्टोरेंट मालिक रोमी की हत्या का आरोपी है। जुगनू काफी समय से फरार चल रहा था। यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी माफियाओं की हिट लिस्ट में उसका भी नाम शामिल था। उस पर इनाम भी घोषित था। उसके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज, आलमबाग, मानकनगर समेत अन्य थानों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस उसकी ढाई करोड़ से अधिक की सम्पत्ति भी कुर्क कर चुकी है।

पंजाब के डीजीपी ने की पुष्टि

Latest Videos

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी जुगनू वालिया को अरेस्ट किया गया है। हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली के कई केस में आरोपी है। यूपी पुलिस ने उस पर एक रुपये का इनाम रखा था। जुगनू के कब्जे से 6 जिंदा कारतूस, विदेशी मुद्रा, कार और 1 पिस्तौल बरामद की गई है।

 

 

रेस्टारेंट मालिक के हत्या की रची थी साजिश

आलमबाग के चंदरनगर निवासी जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की वर्ष 2021 में हत्या हो गई थी। उनका चिकचिक नाम से रेस्टोरेंट था। साल 2021 की 27 अक्टूबर की रात का समय था। रोमी रेस्टोरेंट पर थे। उसी समय उनके परिचित चार लोग रेस्टोरेंट पर खाना खाना पहुंचे। उनमें रोमी का पूर्व परिचित जसप्रीत उर्फ लवीश व नीशू भी शामिल थे। रोमी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि शराब पीने से मना करने पर नीशू ने पिस्टल से उसके सीने और पेट पर गोली मार दी। इलाज के दरम्यान रोमी की मौत हो गई। पुलिस इस मामल में नीशू, लवीश, जोगिंदर, गोल्डी, नीतेश भटनागर और दिलशाद को अरेस्ट कर चुकी है। जांच के दौरान सामने आया कि रोमी की हत्या की साजिश जुगनू वालिया ने ही रची थी और आरोपियों को बचाने में भी लगा था।

इस हत्या में भी था शामिल, सूद और प्रॉपर्टी का देखता था धंधा

बताया जाता है कि वह माफिया मुख्तार अंसारी के सूद के पैसों और प्रॉपर्टी का धंधा देखता था। मानकनगर में 10 जनवरी 2019 को कपड़ा व्यापारी की भी हत्या कर दी गई थी। यह हत्या सूद के पैसों को लेकर कराई गई थी। जूगनु वालिया ने ही कपड़ा व्यापारी के हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के सामने उसने यह स्वीकारा भी था। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद वर्ष 2018 में जब मुख्तार अंसारी पर पुलिसिया कार्रवाई हो रही थी। तब जुगनू ने योगी सरकार पर मुख्तार को परेशान करने का आरोप मढ़ा था। वह भी फेसबुक लाइव के द्वारा और इसी दौरान उसने बाहुबली मुख्तार को अपना गुरु बताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts