Lucknow news : लखनऊ घूमने आयी थी विदेशी महिला, पुलिस स्टेशन में फूट-फूटकर रोने लगी, कहा...

Published : Feb 10, 2025, 04:37 PM IST
lucknow news police helps french tourist lost mobile in cab munshipulia

सार

Lucknow news : लखनऊ में घूमने आई एक फ्रांसीसी महिला का मोबाइल कैब में छूट गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कैब ड्राइवर का पता लगाकर फ़ोन वापस दिलाया। महिला ने पुलिस की तारीफ की।

Lucknow news : भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है। विदेशी सैलानी यहां महीनों तक रुककर भारतीय परंपरा, खान-पान और पर्यटक स्थलों का आनंद लेते हैं। इसी क्रम में फ्रांस की 72 वर्षीय गुलीवर्ट डी लेट्योर भारत घूमने आई थीं और लखनऊ में एक अजीबो-गरीब घटना का शिकार हो गईं। उनका कीमती मोबाइल कैब में छूट गया, जिससे वे बेहद परेशान हो गईं। इस घटना ने न केवल पुलिस को सतर्क कर दिया बल्कि उनके त्वरित एक्शन की भी मिसाल पेश की।

पुलिस स्टेशन में फूट-फूटकर रोई महिला

फ्रांस से आई गुलीवर्ट डी लेट्योर जब लखनऊ के विकासनगर थाने में रोते हुए पहुंचीं, तो पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जब उनसे परेशानी की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल फोन कैब में छूट गया है, जिसमें उनके बेहद जरूरी डाटा और यादें संग्रहीत हैं।

कैसे खोया मोबाइल?

गुलीवर्ट ने बताया कि वह एक कैब में सफर कर रही थीं और मुंशीपुलिया के पास उनका ड्रॉप प्वाइंट था। जल्दबाजी में वे कैब से उतर गईं लेकिन अपना फोन वहीं भूल गईं। कैब के जाते ही उन्हें अहसास हुआ कि उनका मोबाइल छूट गया है। उन्होंने तुरंत मदद के लिए पुलिस का सहारा लिया।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh Traffic Jam Video : बाप रे बाप! कभी देखी है इतनी भीड़? ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु परेशान

पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए खोज निकाला फोन

महिला की शिकायत सुनते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुंशीपुलिया के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस के हाथ वह फुटेज लग गई, जिसमें महिला जिस कैब में सफर कर रही थी, उसकी पहचान हो गई। इसके बाद कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पुलिस ने ड्राइवर का पता लगाया और उससे संपर्क किया।

ड्राइवर ने लौटाया मोबाइल, पुलिस की सराहना

जब पुलिस ने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि महिला का फोन उसकी कैब में रह गया था, लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस के कहने पर ड्राइवर ने ईमानदारी दिखाते हुए फोन वापस कर दिया। जैसे ही महिला को उनका मोबाइल मिला, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने लखनऊ पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

यह भी पढ़ें : Monalisa Acting Training Starts : गले में मोतियों की माला, आंखों में बॉलीवुड के सपने! सामने आई नई तस्वीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक