
Monalisa Acting Training Starts : महेश्वर की मोनालिसा अब मुंबई पहुंच गई है। वह अपने परिवार को छोड़कर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने निकली है। हीरोइन बनने की ट्रेनिंग शुरू होते ही उसका लुक भी पूरी तरह बदल गया है। हाल ही में मोनालिसा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं है,जिन्हें देखकर उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है।
मोनालिसा पहली बार महाकुंभ में अपनी नीली आंखों और मासूमियत के कारण सुर्खियों में आई थी। वह माला बेचने का काम करती थी, लेकिन किस्मत ने उसे सीधा बॉलीवुड के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। उसकी लोकप्रियता को देखते हुए उसे फिल्म "डायरी ऑफ मणिपुर" में काम करने का मौका मिला। अब मुंबई पहुंचकर उसने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इस दौरान उसका लुक भी काफी निखर गया है।
मुंबई में सोमवार से उसकी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड के अनुभवी ट्रेनर्स उसे अभिनय की बारीकियां सिखा रहे हैं। ट्रेनिंग के पहले दिन उसने एक खूबसूरत मेकअप लुक अपनाया, जिसमें वह पहले से ज्यादा आकर्षक लग रही थी।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी, जमकर की प्रयागराज की तारीफ
हाल ही में X पर मोलिसा नाम के अकाउंट ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सफेद मोतियों की माला पहने नजर आ रही है। इस पोस्ट के साथ उसने लिखा, "ट्रेनिंग शुरू हो गई है, जल्द ही खुद को साबित करूंगी।" हालांकि, नई दुनिया में खुद को ढालना उसके लिए आसान नहीं है।
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ रील बनाती नजर आई। इस वीडियो के साथ उसने लिखा, “अभी मैं असहज महसूस कर रही हूं, लेकिन जल्द ही खुद को यहां ढाल लूंगी।”
महेश्वर की इस लड़की की आंखों में अब बॉलीवुड पर राज करने का सपना नजर आ रहा है। उसे फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स से एडवर्टाइजिंग ऑफर भी मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,उसने इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया है, क्योंकि उसका पूरा ध्यान अपने अभिनय करियर पर है।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Traffic Jam Video : बाप रे बाप! कभी देखी है इतनी भीड़? ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु परेशान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।