Lucknow News: क्या रिटायर IPS दिनेश शर्मा ने खराब सेहत की वजह से की आत्महत्या? फॉरेंसिक एक्सपर्ट कर रहे जांच

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को रिटायर आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma) ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनकी सेहत बीते दो महीने से ज्यादा खराब थी।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को रिटायर आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma) ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनकी सेहत बीते दो महीने से ज्यादा खराब थी। गोमतीनगर के विकास खंड इलाके में रहने वाले रिटायर आईपीएस दिनेश शर्मा की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान थे।

दिनेश कुमार शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखी डिप्रेशन की बात

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट के अनुसार, दिनेश शर्मा एंग्जाइटी से परेशान थे। अपनी ताकत और हेल्थ खो रहे थे। इसके लिए उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। जिस कमरे से उनका शव मिला है। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि रिटायर आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा के सुसाइड की जानकारी सुबह 7:15 बजे मिली।

डीजी के पद से रिटायर हुए थे आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा

साल 1975 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा डीजी पद से रिटायर हुए थे। फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी पत्नी कमरे में पहुंची तो उनका लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रिटायर आईपीएस को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर गोमतीनगर स्थित उनके घर पहुंचे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बता दें कि उनकी मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पर उनके कमरे से बरामद सुसाइड नोट से समझा जा रहा है कि उन्होंने खराब सेहत की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। उनकी मौत की खबर सुनकर रिलेटिव घर पहुंच रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh