लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की एकजुटता की कोशिशें तेज हो रही हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया है। यूपी के पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की एकजुटता की कोशिशें तेज हो रही हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया है। यूपी के पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे। उधर, कांग्रेस ने भी बैठक में शामिल होने के संकेत दिए हैं। दिल्ली की कुर्सी किसकी होंगी। यह तय करने में यूपी की 80 लोकसभा सीटें अहम भूमिका निभाती हैं। बहरहाल, अभी तक यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस खेमों में बंटी नजर आ रही है। क्या चुनाव में यूपी के प्रमुख विपक्षी दल एक साथ आएंगे? बीजेपी समेत सभी दलों की नजरें इसी पर रहेंगी।
विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी की नजर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के शामिल होने की पुष्टि की है। पर अभी तक यह नहीं साफ हो सका है कि पार्टी की तरफ से कौन बैठक में शामिल होगा। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की भी नजर विपक्षी दलों की बैठक पर रहेगी, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी पर बीजेपी का पूरा फोकस है। बदले समीकरणों के लिहाज से बदायूं, इटावा, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, नगीना, बिजनौर और उपचुनाव में जीती रामपुर व आजमगढ़ की सीटों पर बीजेपी को संघर्ष करना पड़ सकता है। यही वजह है कि बीजेपी की यूपी में विपक्षी एकता पर नजर रहेगी।
इन नेताओं से मिल चुके हैं नीतीश कुमार
वैसे आपको बता दें कि पिछले महीनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पहले वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली जाकर मिले। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के अलावा पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी उन्होंने भेंट की। हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेताओं से भी वह मिल चुके हैं। उधर अखिलेश यादव भी विपक्षी दलों की एकजुटता की कवायद को अमली जामा पहनाने की कोशिशे कर चुके हैं।
पीएम का भी जून में बिहार दौरा प्रस्तावित
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी का जून में बिहार दौरा प्रस्तावित है। वह एक जनसभा भी संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजेपी 30 मई से 30 जून तक जनसम्पर्क अभियान चला रही है। पीएम को राज्य के दौरे के लिए आमंत्रित किया गया है।