Varanasi News: टॉयलेट में सोने के बिस्किट छोड़ चला गया शख्स, चौंकाने वाली है कीमत

Published : Jun 02, 2023, 02:25 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 02:26 PM IST
Gold Buiscuits found in toilet

सार

Varanasi News: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के टॉयलेट से ​सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए हैं। 1866.100 ग्राम के इन बिस्किटों की मार्केट वैल्यू करीब 1.12 करोड़ आंकी जा रही है। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर टॉयलेट में यह सोने के बिस्किट किसने छोड़े?

Varanasi News: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के टॉयलेट से ​सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए हैं। 1866.100 ग्राम के इन बिस्किटों की मार्केट वैल्यू करीब 1.12 करोड़ आंकी जा रही है। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर टॉयलेट में यह सोने के बिस्किट किसने छोड़े? क्या यह बाहर से लाए गए और किसी को डिलीवरी देने के लिए टॉयलेट में रखे गए थे? बहरहाल, इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। अब एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद ही इन सवालों का जवाब मिल सकेगा।

टॉयलेट की छानबीन में मिले सोने के बिस्किट

जानकारी के अनुसार, बाबरपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से एक विमान आया था। एयर इंडिया के IX-184 विमान से उतरे पैसेंजर्स और उनके सामानों की कस्टम विभाग के अफसरों ने जांच भी की। यात्रियों की जांच के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला। शौचालय की भी छानबीन शुरु की गई। उस दौरान टॉयलेट में एक ब्लैक कलर की पॉलि​थीन में लिपटे हुए सोने के बिस्किट मिले। बरामद किए गए सोने के बिस्किट विदेशी बताए जा रहे हैं। बहरहाल, इन बिस्किटों को जब्त कर लिया गया है।

यात्री के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

अब विमान से उतरे उस यात्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसने एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने के बिस्किट छोड़े थे। शारजाह से तस्करी कर सोना लाने की आशंका जताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जांच के दौरान पकड़े जाने के डर से यात्री ने सोने के बिस्किटों को टॉयलेट में छिपा दिया होगा। एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ही यह राज खुल सकता है। कस्टम विभाग के अफसर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं। उसके द्वारा उस यात्री को आइडेंटिफाई करने की कोशिश की जा रही है। जिसने इन सोने के बिस्किटों को टॉयलेट में छोड़ा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन
UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर