UP: केरल से आए स्टूडेंट्स CM योगी से मिले तो कही ये बड़ी बात, पाइंट्स में जानिए

Published : May 30, 2023, 07:48 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 07:49 PM IST
Uttar pradesh Govt CM Yogi Aditynath

सार

30 मई यानी मंगलवार को गंगा अवतरण दिवस है। पवित्र गंगा नदी आज ही के दिन स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। यूपी में इस मौके पर एक बड़ा आयोजन चल रहा है। प्रयागराज में संगम पर 25-30 लाख लोग स्नान कर रहे हैं।

लखनऊ। 30 मई यानी मंगलवार को गंगा अवतरण दिवस है। पवित्र गंगा नदी आज ही के दिन स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। यूपी में इस मौके पर एक बड़ा आयोजन चल रहा है। प्रयागराज में संगम पर 25-30 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आईआईटी पलक्कड़, केरल और लक्षद्वीप के विद्यार्थियों से 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट के दौरान सीएम योगी ने यह बात कही।

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ये बात कही

  • दरअसल, स्टूडेंट्स का यह समूह केंद्र सरकार के युवा संगम प्रोग्राम के तहत एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज का भ्रमण करने के लिए यूपी आए हैं। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत यह प्रोग्राम किया जा रहा है। ताकि विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स एक दूसरे से संवाद कर सकें।
  • सीएम योगी ने कहा कि सैकड़ो साल पहले केरल की धरती के सन्यासी आदि शंकराचार्य ने देश के चारो कोनों में चार मठ की स्थापना की थी और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का उद्घोष किया था।
  • ठीक उसी तरह आईआईटी पलक्कड़ और एमएनएनआईटी प्रयागराज पीमए नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार कर रहे हैं।
  • सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम भी है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का एक हिस्सा है, जिससे ब्रेन-ड्रेन की समस्या हल होगी।
  • लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत संवाद है, जो लोग कानून के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन्हें चेतावती दी जाती है। उसके बाद प्रभावी कार्रवाई की जाती हैं। यूपी में इसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं।
  • सीएम ने कहा कि स्टूडेंट्स को कोर्स ज्वाइन करने से पहले लक्ष्य तक करने चाहिए।
  • यूपी में टेक्नोलॉजी ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार किया है। डीबीटी के माध्यम से रुपया सीधे खाते में जा रहा है। यह तकनीक का ही कमाल है कि बीच में कोई मध्यस्थ नहीं है।
  • हर नागरिक को अपने देश की विविधता पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। यही हमारी पहचान है। लोगों का खान-पान, रहन-सहन और वेश-भूषा अलग-अलग हो सकते हैं। पर भारत के प्रति सबके एक जैसे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर