कौन है गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो? जिस पर 2.5 से बढ़कर 5 लाख हुआ इनाम, फिल्मी स्टाइल में हुआ था फरार

योगी सरकार ने कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी पर घोषित इनामी राशि में इजाफा कर दिया है। पहले बद्दो की गिरफ्तारी पर 2.5 लाख का इनाम था। अब उसी धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। जानिए कौन है गैंगस्‍टर बदन सिंह बद्दो?

लखनऊ। योगी सरकार ने कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो (Gangster Badan Singh Baddo) की गिरफ्तारी पर घोषित इनामी राशि में इजाफा कर दिया है। पहले बद्दो की गिरफ्तारी पर 2.5 लाख का इनाम था। अब उसी धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने गुरुवार को शासनादेश भी जारी किया है। आपको बता दें कि इसके पहले डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने बीते 8 मई को बद्दो पर घोषित इनाम की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव शासन को भेजा था। आइए जानते हैं कि कौन है गैंगस्‍टर बदन सिंह बद्दो?

कौन है गैंगस्‍टर बदन सिंह बद्दो?

Latest Videos

कुख्‍यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के बेरीपुरा गांव का निवासी है और 28 मार्च 2019 से फरार चल रहा है। इसी वजह से उस पर इनाम की धनराशि बढ़ाई गई है। यह इनाम बद्दो को गिरफ्तार करने या गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों, ग्राम चौकीदारों और जनता के व्यक्तियों को दिया जाएगा।

2019 में फरार होने के बाद हाथ नहीं आया था खतरनाक गैंगेस्टर बदन सिंह बद्दो

बदन सिंह बद्दो के फरार होने की घटना भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उसने साल 1996 में एडवोकेट रवींद्र पाल सिंह की दिल्ली के कुख्यात भोलू और अपने दर्जनों गुर्गों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बद्दो को उम्र कैद की सजा हुई। यह पहला मौका था, जब 40 से ज्यादा दर्ज मुकदमों में से किसी मुकदमे में बद्दो को सजा हुई थी। वह साल 2017 से उम्र कैद की सजा में यूपी के फर्रूखाबाद सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे कैद था। पर साल 2019 में ट्रक की एक फर्जी आरसी के मुकदमे में उसे जेल से गाजियाबाद की कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान बद्दो अपनी सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को चकमा देने में सफल रहा। ढाबे पर खाना खाने रुके पुलिस वाले शराब पीने के बाद होश खो बैठे और वह फरार हो गया।

अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था बदन सिंह बद्दो

हॉलीवुड एक्टर की तरह स्मार्ट कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा गया है। कुछ समय पहले उसने यूपी के पूर्व डीजीपी की एक किताब को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया था। उस समय पुलिस महकमे के अफसर उससे बहुत नाराज हुए थे और कैलीफोर्निया ईमेल भेजकर उसका लोकेशन जानने का प्रयास किया गया था। पर पुलिस को उसमें खास सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि वह तकनीकी की मदद से लोकेशन बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इस वजह से पुलिस उसकी सही लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी। बद्दो की गिरफ्तारी का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025