शादी के बाद देह व्यापार में फंसाने की धमकी...2 लाख रंगदारी, दुल्हन ही नहीं पुलिस वाले भी​ निकले लुटेरे

पहले शादी का झांसा देकर युवक से डेढ़ लाख रुपये वसूले। शादी भी हुई और दुल्हन की विदाई भी। दूल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में ही दूल्हे को कॉल आती है और फिर उसे रोककर देह व्यापार में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रंगदारी की डिमांड।

Contributor Asianet | Published : May 25, 2023 3:33 PM IST / Updated: May 25 2023, 09:04 PM IST

वाराणसी। पहले शादी का झांसा देकर युवक से डेढ़ लाख रुपये वसूले। शादी भी हुई और दुल्हन की विदाई भी। दूल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में ही दूल्हे को कॉल आती है और फिर उसे रोककर देह व्यापार में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख की रंगदारी की डिमांड की जाती है। रंगदारी की डिमांड करने वाले बदमाश नहीं बल्कि तीन पुलिसकर्मी थे। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस​कर्मियों समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस साजिश में दुल्हन और उसके परिजन भी शामिल थे। पुलिस आरोपियों को ​गिरफ्तार करने में जुट गई है।

क्या है मामला?

Latest Videos

पीड़ित युवक राजस्थान के नागौर जिले के महावीर नगर मेड़ता का रहने वाला वेंकटेश्वर तिवाड़ी है। उसे मेड़ता के रहने वाले विजय जैन ने वाराणसी के शिवपुर की रहने वाली संगीता मिश्रा से शादी कराने का झांसा दिया था। संगीता से शादी के बदले वेंकटेश्वर ने विजय को डेढ़ लाख रुपये दिए और वाराणसी आकर 23 मई को संगीता से शादी की। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर अपने घर के लिए निकल गया। पर वह कुछ दूर ही जा पाया था कि उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर वेंकटेश्वर को अर्दब में लिया और उसे रुकने को कहा।

दुल्हन ने जबरन शादी की बात स्वीकारी

थोड़ी देर बाद कॉलर प्रशांत खुद वहां पहुंच गया और कार में बैठी दुल्हन से पूछताछ करने लगा। दूल्हन ने जबरन शादी की बात स्वीकारी। थोड़ी देर में एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचा और फिर दोनों मिलकर वेंकटेश्वर को ब्लैकमेल करने लगे। इस बीच मौका देखकर दुल्हन भाग खड़ी हुई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दूल्हा भी डर गया। फिर एक अन्य पुलिसकर्मी भी उनके इस ड्रामे में शामिल हो गया और तीनों ने मिलकर वेंकटेश्वर को देह व्यापार के केस में फंसाने की धमकी दी और 2 लाख रुपये की डिमांड की। यह भी कहा कि पैसे मिलने पर तुम सुरक्षित अपने घर पहुंच जाओगे।

तीनों सिपाही अरेस्ट, दुल्हन और उसके परिजनों समेत 10 पर केस

इस बीच वेंकटेश्वर ने तीनों से किसी तरह बचकर पुलिस के आला अफसरों को फोन कर पूरे वाकये की जानकारी दी। अफसरों ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और वाराणसी के सारनाथ थाने में तीनों सिपाही, शादी कराने वाले विजय जैन, दुल्हन संगीता मिश्रा और उसके परिजनों समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तीनों आरोपी सिपाहियों का अरेस्ट कर​ लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh