कानपुर: रंग लाई मुहिम, केस से बाहर हुआ 100 साल की बुजुर्ग महिला का नाम, जानिए क्या था पूरा मामला

Published : May 25, 2023, 06:04 PM IST
Kanpur Kalyanpur

सार

कानपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया। मामले के सुर्खियों में आने के बाद महिला का नाम केस से हटाया गया।

कानपुर: पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आने के बाद सभी सुनकर हैरान हैं। कानपुर पुलिस ने 100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज किया है। हालांकि मामले के सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आने के बाद पुलिस का बयान सामने आया है। बयान में बताया गया कि बुजुर्ग महिला का नाम जांच में पहले ही पर्चे में निकाल दिया गया है।

प्लाट पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था विवाद और मुकदमा

गौरतलब है कि यह मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सामने आया। 100 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रकली देवी को जब जानकारी हुई कि उनका नाम मुकदमें में शामिल है तो वह भी हैरान हो गई। बुजुर्ग महिला परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंग के सामने पेश हुईं और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इस पर कमिश्नर ने मामले में जांच का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर थाना अंतर्गत मिर्जापुर नई बस्ती में बुजुर्ग अपने परिवार के साथ रहती हैं। प्लाट पर कब्जेदारी और अन्य विवाद को लेकर दोनों ही ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग चलाते हैं।

 

 

पुलिस ने कहा- दर्ज मुकदमे में आगे की जांच जारी

वहीं इस प्रकरण के मीडिया में आने के बाद अधिकारी भी हरकत में आए और आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को इंसाफ मिल सका। पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महिला अभी फिलहाल मुकदमे का हिस्सा नहीं है। हालांकि बाकी दोनों पक्षों की ओर से जो शिकायत की गई थी और मुकदमा दर्ज हुआ था उसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर पुलिस के द्वारा एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में सोशल मीडिया की मदद से ही बुजुर्ग महिला को इतना जल्दी इंसाफ मिल चुका है। बुजुर्ग के परिवार की ओर से मामले में कानपुर पुलिस और मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया गया।

रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ