कानपुर: रंग लाई मुहिम, केस से बाहर हुआ 100 साल की बुजुर्ग महिला का नाम, जानिए क्या था पूरा मामला

कानपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया। मामले के सुर्खियों में आने के बाद महिला का नाम केस से हटाया गया।

कानपुर: पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आने के बाद सभी सुनकर हैरान हैं। कानपुर पुलिस ने 100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज किया है। हालांकि मामले के सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आने के बाद पुलिस का बयान सामने आया है। बयान में बताया गया कि बुजुर्ग महिला का नाम जांच में पहले ही पर्चे में निकाल दिया गया है।

Latest Videos

प्लाट पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था विवाद और मुकदमा

गौरतलब है कि यह मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सामने आया। 100 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रकली देवी को जब जानकारी हुई कि उनका नाम मुकदमें में शामिल है तो वह भी हैरान हो गई। बुजुर्ग महिला परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंग के सामने पेश हुईं और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इस पर कमिश्नर ने मामले में जांच का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर थाना अंतर्गत मिर्जापुर नई बस्ती में बुजुर्ग अपने परिवार के साथ रहती हैं। प्लाट पर कब्जेदारी और अन्य विवाद को लेकर दोनों ही ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग चलाते हैं।

 

 

पुलिस ने कहा- दर्ज मुकदमे में आगे की जांच जारी

वहीं इस प्रकरण के मीडिया में आने के बाद अधिकारी भी हरकत में आए और आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को इंसाफ मिल सका। पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महिला अभी फिलहाल मुकदमे का हिस्सा नहीं है। हालांकि बाकी दोनों पक्षों की ओर से जो शिकायत की गई थी और मुकदमा दर्ज हुआ था उसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर पुलिस के द्वारा एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में सोशल मीडिया की मदद से ही बुजुर्ग महिला को इतना जल्दी इंसाफ मिल चुका है। बुजुर्ग के परिवार की ओर से मामले में कानपुर पुलिस और मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया गया।

रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM