हत्या या हादसा? थाईलैंड से लखनऊ आया प्रियंका का शव, क्या है रहस्यमयी मौत का राज?

Published : Jan 15, 2025, 01:32 PM IST
Priyanka Sharma Lucknow Murder Mystery

सार

थाईलैंड में प्रियंका शर्मा की मौत के बाद उनका शव लखनऊ पहुँचा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पति का कहना है कि बाथटब में डूबने से मौत हुई। पुलिस जाँच कर रही है।

लखनऊ । थाईलैंड से प्रियंका शर्मा का शव मंगलवार रात लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। प्रियंका की मौत को लेकर उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पति डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बाथटब में डूबने से मौत होने का दावा किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।

पोस्टमार्टम की अर्जी और सच्चाई की तलाश

प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने पोस्टमार्टम कराने की अर्जी दी है और यदि जरूरत पड़ी तो विधिक राय भी ली जाएगी। सत्यनारायण ने बताया कि उनकी बेटी चार जनवरी को थाईलैंड गई थी और 14 जनवरी को लौटने वाली थी, लेकिन उसकी जगह उसका शव वापस आया। मंगलवार रात शव एयरपोर्ट पर लाया गया था, लेकिन पुलिस ने शव लेने से परिजनों को मना कर दिया। बुधवार को पुलिस शव प्रियंका के पति आशीष को सौंपेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : DM से बेटी ने की पिता की ऐसी शिकायत! चौक गए डीएम! पिता को भी झुकना पड़ा!

थाईलैंड की रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए

थाईलैंड के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रियंका की मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेलियर (हृदय और श्वसन प्रणाली का काम करना बंद हो जाना) बताया है, जिसकी जानकारी परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजी गई। हालांकि, प्रियंका के परिजनों ने इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं जताया और लखनऊ पुलिस से मामले की सच्चाई जानने की मांग की है।

पति पर हत्या का आरोप: प्रियंका की मां की मौत और तनाव का हवाला

प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा का आरोप है कि प्रियंका की मां की बीमारी और मौत के बाद वह काफी तनाव में थीं, और इस मौके का फायदा उठाकर उनके दामाद डॉ. आशीष ने प्रियंका को थाईलैंड ले जाकर उसकी हत्या कर दी। उनका कहना है कि बाथटब में डूबने से प्रियंका की मौत होने की बात पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है।

क्या है मामला?

प्रियंका शर्मा की थाईलैंड के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रियंका के पति डॉ. आशीष श्रीवास्तव और उनका तीन साल का बेटा प्रियंश, 4 जनवरी को थाईलैंड गए थे। 8 जनवरी को डॉ. आशीष ने प्रियंका की बाथटब में डूबने से मौत होने की जानकारी दी थी। आशीष 10 जनवरी को बेटे के साथ भारत लौट आया था। पीजीआई थाना पुलिस ने डॉ. आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : कमरे में पत्नी के उतरवाए कपड़े फिर... दहेज के लिए हैवान बना पति! सारी हदें पार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ