सार

बरेली में एक बेटी ने डीएम से शिकायत की कि शादी के चार साल बाद भी पिता ने वादा किया हुआ सामान नहीं दिया। प्रशासन के दखल के बाद पिता ने सामान भिजवाया।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिलचस्प और अजीब मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी । बेटी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि उसकी शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी और उसके पिता ने वादा किया था कि शादी के बाद उसे जरूरी गृहस्थी का सामान मिलेगा, लेकिन चार साल बाद भी वह सामान उसे नहीं मिला। यह शिकायत थोड़ी अजीब थी, जो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गई है।

पढ़िए पूरा दिलचस्प मामला

यह मामला बरेली के थाना हाफिजगंज के रिठौरा कस्बे का है, जहां लड़की ने अपने पिता से नाराज होकर डीएम के पास शिकायत करने का निर्णय लिया। उसने शिकायत में बताया कि शादी के समय उसके पिता ने वादा किया था कि लॉकडाउन के बाद वह उसे ससुराल के लिए जरूरी सामान देंगे, लेकिन चार साल का समय बीत जाने के बावजूद कुछ नहीं दिया गया। बेटी ने इसके बाद सीधे डीएम के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई!

शिकायत पर पिता ने किया वादा पूरा

लड़की की शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया। तहसील प्रशासन ने लड़की के पिता से संपर्क किया और उन्हें अपनी बेटी से किया गया वादा पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद, लड़की के पिता ने रविवार को उसे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे जरूरी सामान भिजवाए। अब मामला शांत हो चुका है, लेकिन इस अनोखे मामले ने क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना लिया है।

यह भी पढ़े : लखनऊ: बवाल मचाया! केक काटने के लिए 50 काली कारों की लगाई लाइन! फिर चलाई गोलियां