
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार साल पुराने प्रेम संबंध का अंत खून-खराबे में हुआ। 26 वर्षीय अली अब्बास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवती के भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और यही वजह उसकी जान लेने का कारण बन गई।
पुलिस जांच में पता चला कि सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके का रहने वाला अली अब्बास प्रजापति समाज की युवती से प्रेम करता था। युवती के भाई हिमालय और सौरभ इस रिश्ते से नाराज थे। आरोप है कि उन्होंने अली को शादी की बात करने के बहाने अपने घर बुलाया।
यह भी पढ़ें : UPITS 2025 : केवल ग्रोथ इंजन नहीं, अब देश का 'ग्रीन इंजन' भी बनेगा यूपी
घर बुलाने के बाद आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से अली पर हमला किया और फिर ईंट से सिर कुचल दिया। गंभीर चोटों के चलते अली की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक अली की सांसें थम चुकी थीं।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हिमालय और सौरभ प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी सोनू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस वारदात के बाद लकड़मंडी और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और लगातार गश्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : UP: सिर्फ 1 एकड़ से शुरू, आज 25 एकड़ की मालिक: मीरा सिंह की सफलता कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।