लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सारनाथ में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी और अब यह मामला बढ़ता ही जा रही है। अभिनेत्री ने 25 मार्च को सारनाथ में होटल सोमेंद्र में शव मिला था लेकिन अब जैसी ही आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो चारो-ओर खलबली मच गई है। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में सिर्फ गले पर फंदे की इंजरी है। इस वजह से अब मामला पहले से भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अभी विसरा रिपोर्ट आनी बाकी है तो उसके बाद से ही कुछ कहा जा सकता है।
सीबीआई जांच को लेकर हो रही है मांग
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के मामले में एसीपी सारनाथ का कहना है कि आकांक्षा दुबे के गले पर फंदे की इंजरी के अलावा पूरे शरीर में कहीं पर भी कोई इंजरी नहीं मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं। दूसरी ओर आकांक्षा की मां द्वारा किए गए वकील शशांक शेखर त्रिपाठी का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी हत्या को लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रथम दृष्टया सारनाथ पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।
आकांक्षा की मां ने गायक पर लगाए गंभीर आरोप
इतना ही नहीं वकील शंशाक का कहना यह भी है कि मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा द्वारा जो तहरीर थाना सारनाथ में दी गई थी। उस पर एफआईआर ना लिखकर थाने में दरोगा जी ने बोलकर तहरीर लिखवाई और उनके चाचा द्वारा बार-बार हत्या किए जाने की बात कहे जाने पर भी आत्महत्या में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। बता दें कि आकांक्षा की मां पहले दिन से ही कह रही है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। उन्होंने गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि समर अक्सर आकांक्षा से मारपीट करने के साथ पैसे हड़प लेता था। इतना ही नहीं उसको किसी और के साथ काम भी नहीं करने देता था। अगर वह किसी और के साथ काम करती तो उसको प्रताड़ित करता था।
उमेश पाल हत्याकांड: शासन से बरेली और प्रयागराज नैनी जेल के अधीक्षकों पर हुआ बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।