जिसने इंसानी भेजे का सूप पिया... उसे उम्रकैद मिली, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!

Published : May 24, 2025, 11:22 AM IST
lucknow serial killer raja kolander double murder case human skulls life imprisonment

सार

cannibal Raja Kolander : इंसानी खोपड़ियों का शौकीन 'राजा' कोलंदर और उसके साले को डबल मर्डर केस में उम्रकैद। 25 साल बाद मिला इंसाफ, जानें पूरा मामला।

Raja Kolander murder case: एक ऐसा मामला, जिसमें जुर्म के पीछे जुनून नहीं, बल्कि पागलपन था। एक ऐसा शख्स, जिसे इंसानी खोपड़ियों का शौक था। सिर काटकर दिमाग का सूप पीने वाला यह इंसान खुद को ‘राजा’ कहलवाता था। 25 साल बाद अदालत ने इंसाफ दिया है। लखनऊ की एडीजे कोर्ट ने नरभक्षी राजा कोलंदर और उसके साले बच्छराज कोल को डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है।

डबल मर्डर केस में सुनाई गई सजा, दोनों पर जुर्माना भी ठोका गया

लखनऊ एडीजे कोर्ट नंबर-5 के जज रोहित सिंह ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। अदालत ने राजा कोलंदर और बच्छराज कोल को उम्रकैद के साथ-साथ ढाई-ढाई लाख रुपये जुर्माने की सजा भी दी है। यह सजा 2000 में हुई मनोज कुमार सिंह और उनके ड्राइवर रवि श्रीवास्तव की हत्या के मामले में दी गई है।

24 जनवरी 2000: जब लापता हो गए थे मनोज और रवि

घटना 24 जनवरी 2000 की है, जब मनोज सिंह और उनके ड्राइवर रवि श्रीवास्तव लखनऊ से रीवा के लिए निकले थे। उनकी आखिरी लोकेशन रायबरेली के हरचंदपुर की एक चाय की दुकान पर मिली। इसके बाद दोनों गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रयागराज के जंगलों में मिले थे शव, जांच में सामने आया खौफनाक सच

कुछ समय बाद पुलिस को प्रयागराज के शंकरगढ़ के जंगलों में दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले। जांच में सामने आया कि दोनों की हत्या राजा कोलंदर और उसके साले बच्छराज कोल ने की थी। पुलिस ने 21 मार्च 2001 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन मामला कानूनी पेचिदगियों में उलझ गया और सुनवाई 2013 में शुरू हुई।

पहले भी मिल चुकी है उम्रकैद, फार्महाउस से मिली थीं 14 इंसानी खोपड़ियां

यह पहला मौका नहीं है जब राजा कोलंदर को उम्रकैद मिली हो। साल 2012 में पत्रकार धीरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजा और उसके साले को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जांच के दौरान राजा के फार्महाउस से 14 इंसानी खोपड़ियां बरामद हुई थीं, जिससे उसका नरभक्षी और सिर संग्रहकर्ता होना साबित हुआ।

दिमाग का सूप पीने का था शौक, इंसान नहीं हैवान था कोलंदर

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, राजा कोलंदर मारे गए लोगों के सिर काटकर उन्हें फार्महाउस में ले जाता, जहां वह उनका दिमाग निकालकर सूप बनाकर पीता था। यह सनसनीखेज खुलासा सामने आने के बाद पूरा देश दहल गया था।

यह भी पढ़ें: चलती ई-रिक्शा से छलांग लगाई, तब जाकर बची इज़्ज़त: लखनऊ में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा